Advertisements
Advertisements

बिक्रमगंज(रोहतास):-  काराकाट प्रखंड क्षेत्र के मंगरा निवासी हिंदू हित के चिंतक , समाजसेवी एवं भाजपा के वरीय प्रखर प्रवक्ता 90 वर्षीय भोला तिवारी का वाराणसी के शुभम हॉस्पिटल में निधन हो गया । इस घटना को सुनकर प्रखंड सहित स्थानीय लोग कुछ समय के लिए स्तब्ध हो गए । इस दुखद समाचार की सूचना देते हुए हिंदू क्रांति संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष रजनी कांत पांडेय ने बताया कि 90 वर्षीय स्वर्गीय पांडेय समाज के हर गरीबों के लिए जो काम किए जो काफी सराहनीय रहा । हम सबको उनके बताए हुए दिशा निर्देश पर चलना चाहिए । मौके पर काराकाट एवं चिकसिल पंचायत के मुखिया योगेंद्र सिंह , सकला पैक्स अध्यक्ष योगेंद्र साह , गुप्तेश्वर तिवारी , जितेंद्र तिवारी , अरविंद तिवारी , अनिल तिवारी , मृत्युंजय तिवारी ,नवल तिवारी सहित अन्य लोग उपस्थित हुए ।

Advertisements
Advertisements

You may have missed

WhatsApp us