शहरवासियों को भीषण गर्मी में टैंकर के पानी से मिल रही है थोड़ी राहत, पूर्वी सिंहभूम जिला में पानी का गहराता जा रहा है जल संकट…

0
Advertisements

 

जमशेदपुर : गर्मी की अभी शुरुआत हुआ ही है कि पुरे शहर में पानी को ले कर त्राहि-त्राहि मचा हुआ है, हर जगह पानी कि समस्या को ले कर बातचीत हो रही है, आने वाले समय में पूर्वी सिंहभूम जिला में पानी का संकट गहराता चला जायेगा, जिस पर शायद ही किसी जनप्रतिनिधि का ध्यान केन्द्रित हो, आपको बता दे कि इसी संकट कि घडी में जय महाकाल सेवा संघ के मुख्य सरंक्षक और भाजपा व्यापारिक प्रकोष्ठ के संयोजक नीरज सिंह के द्वारा लगातार कई वर्षो से निरंतर निशुल्क पानी के टेंकर की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है, जिससे लगातार प्रत्येक वर्ष भीषण गर्मी में वंचित लोगो को राहत मिल रही है|

Advertisements

प्रत्येक वर्ष में होने वाली जल की समस्या

हर साल गर्मी आने से पहले पानी की किल्लत पुरे शहर में देखने को मिल जाता है, लोगो के पास नदियों और नालो का ही विकल्प शेष रह जाता है, पीने तक का साफ़ पानी मिलना मुश्किल हो जाता है, क्षेत्र जैसे मानगो, उलीडीह, कदमा, सोनारी, जुगसलाई, बागबेडा आदि बस्तियों में जल संकट हर गहराता जा रहा है|

जय महाकाल सेवा संघ के मुख्य सरक्षक और भाजपा नेता नीरज सिंह ने टेंकर से आज कदमा क्षेत्र के बागे बस्ती, मरीन ड्राइव में लोगो को भरी दोपहर में खुद निशुल्क शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाया जिससे लोगो को लगातार थोड़ी राहत मिल रही है|

पानी बचाने की है सक्त जरूरत रेन वाटर हार्वेस्टिंग एक अच्छा विकल्प हो सकता है, जैसे जैसे हम देख रहे है कि भू जल स्तर दिन व दिन नीचे उतरता जा रहा है और लोगो को पानी की आपूर्ति से वंचित होना पड़ रहा है, बड़े बड़े फ्लेट में पानी की अधिक बर्बादी होती है जिससे आम लोगो को पानी नहीं मिल पाता है|

Thanks for your Feedback!

You may have missed