मुखिया प्रत्याशी मीना देवी ने नामांकन पर्चा किया दाखिल
बिक्रमगंज/रोहतास (धर्मेन्द्र कुमार सिंह):- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को ले संझौली प्रखंड अंतर्गत उदयपुर पंचायत से मुखिया पद के लिए प्रत्याशी मीना देवी ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। नामांकन से पूर्व मुखिया प्रत्याशी मीना देवी ने समयानुसार संझौली प्रखंड कार्यालय पहुंच कर अपने प्रस्तावक के साथ निर्वाचित चुनाव पदाधिकारी सैयद सर्फराजुद्दीन के समक्ष पंचायत चुनाव संबंधित कागजात की जांच के उपरांत मुखिया पद के लिए अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। वही नामांकन के उपरांत मुखिया प्रत्याशी मीना देवी के कार्यालय से बाहर निकलने के उपरांत पंचयात के सभी ग्रामीणों से मिलते हुए उनका आभार व्यक्त किया तो वही पंचायत के ग्रामीणों के द्वारा फुल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। मुखिया प्रत्याशी मीना देवी ने पत्रकारों से बात चीत करने के दौरान बताया कि पंचयात के लोगों का उन्हें काफी सहयोग मिल रहा है वह अवश्य ही चुनाव में जीत हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि यह जीत हमारी नही बल्कि पूरे पंचायत के जनता की जीत होगी। चुनाव में जीत के बाद हमारी एक ही लक्ष्य रहेगी कि पुराने समय से उदयपुर पंचायत में लंबे समय से लंबित पड़ी विकास कार्य को पूरा करना ही हमारी पहली प्राथमिकता होगी। साथ ही साथ पंचयात के लोगों को सरकार द्वारा लागू सभी योजनाओं के लाभ से उन्हें वंचित नही रहना पड़ेगा।