गरमा दलहन फसल प्रत्यक्षण एवं प्रक्षेत्र दिवस कार्यक्रम आयोजित
बिक्रमगंज /रोहतास (संवाददाता ):- कृषि विज्ञान केंद्र रोहतास द्वारा जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम के अंतर्गत गरमा दलहन फसल प्रत्यक्षण एवं प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन ग्राम बभनी में किया गया । इसके मुख्य अतिथि सांसद सासाराम छेदी पासवान थे । इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र ने चयनित ग्राम बभनी में रबी फसल के प्रक्षेत्र दिवस का भी आयोजन किया । जिसमें किसानों ने लगे गेहूं , मसूर, चना एवं सरसों फसलों की भूरी – भूरी प्रशंसा की । इस अवसर पर सांसद श्री पासवान ने कृषि विज्ञान केंद्र के द्वारा किए जा रहे जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम की अत्यधिक प्रशंसा की । किसानों को उन्नत तकनीक को अपनाकर मौसम के अनुकूल खेती करने के लिए प्रेरित किया । उन्होंने गरमा में मूंग और उड़द का प्रत्यक्षण कीट भी किसानों को वितरित किया । उपस्थित कृषकों को बीज, खरपतवार नासी, राइजोबियम कल्चर , फफूंद नासी एवं पीएसबी दिया गया । उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम स्वाइल हेल्थ कार्ड के बारे में किसानों को बताया कि मृदा स्वास्थ्य अच्छा होने पर उत्पादन अधिक होगा एवं खाद की मात्रा कम लगेगी । उन्होंने कृषि विज्ञान केंद्र को जलवायु अनुकूल किसी ग्राम में किसानों को मिट्टी जांच करने के लिए प्रेरित भी किया । उन्होंने सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं का भी विस्तार पूर्वक चर्चा की । इस अवसर पर उद्यान वैज्ञानिक डॉ रतन कुमार ने किसानों को हो रहे फायदे के बारे में विस्तार पूर्वक बताने का काम किया तथा कृषि विज्ञान केंद्र के द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं को माननीय सांसद एवं उपस्थित किसानों को बताया और साथ ही साथ गरमा में मूंग और उड़द के प्रत्यक्षण की विस्तार पूर्वक चर्चा की । किसानों को मिट्टी में हो रहे जीवाणु की कमी के लिए पराली न जलाने एवं मृदा का प्रबंधन करने के लिए मूंग और उड़द की खेती की विशेषता की चर्चा की एवं मिट्टी के स्वास्थ्य को बनाये रखने के लिए ढैंचा के प्रयोग भी करने की सलाह दी । इस अवसर पर उन्होंने किसानों को अभी बढ़ रहे तापमान के कारण गेहूं में सुखन , आम का फल सुखने तथा विभिन्न फल एवं सब्जियों के नुकसान के लिए उचित उपाय को बताने का काम किया । इस अवसर पर शस्य वैज्ञानिक स्नेहा कुमारी ने किसानों को मूंग एवं उरद की वैज्ञानिक खेती के बारे में विस्तार पूर्वक बताया । उन्होंने बीज शोधन से लेकर फसल लगाने एवं उसकी कटाई तक के सारे कृषि कार्यो की विस्तार पूर्वक चर्चा किसानों के समक्ष की । इस अवसर पर कार्यक्रम सहायक प्रवीण कुमार पटेल ने किसानों को मिट्टी जांच के लिए नमूना संग्रह की विधि के बारे में बताया । इस अवसर पर रोहतास जिला के बीजेपी प्रभारी एवं कैमूर जिला के प्रभारी राधा मोहन पांडेय ने भी किसानों को खेती के बारे में कृषि विज्ञान केंद्र से सलाह लेकर काम करने की सलाह दी । इस अवसर पर गणमान्य अतिथि रवि कुमार ने किसानों को सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर उचित दिशा में वैज्ञानिक खेती करने की सलाह दी । जिससे कि किसानों की आमदनी दोगुनी हो जाए । इसमें किसानों ने भी अपनी बातों को रखने का काम किया । उन्होंने कृषि विज्ञान केंद्र के द्वारा चलाए जा रहे इस जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम की चर्चा एवं प्रशंसा की । इसमें भाग लेने वाले किसान रजनीकांत, अरविंद कुमार, धनजी कुमार, धर्मेंद्र कुमार उपाध्याय, शैलेंद्र कुमार, रोबिन कुमार, दीपक कुमार, प्रकाश कुमार, संजय कुमार सहित लगभग 225 से ज्यादा किसानों ने भाग लिया ।