सौहार्द और भाईचारे के साथ मनाए मुहर्रम का त्योहार , संझौली थाना परिसर में हुई बैठक

Advertisements


संझौली(रोहतास)। स्थानीय थाना परिसर में सोमवार को आगमी आने वाले मुहर्रम व नाग पंचमी त्योहार को मद्देनजर देखते हुए , प्रखंड विकास पदाधिकारी सैयद सरफराजूद्दीन अहमद की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गई। बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधि , सामाजिक कार्यकर्ता सहित हर समुदाय लोगों को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी अहमद ने कहा कि , कोविड-19 महामारी को देखते हुए सरकार की गाइड लाइन के अनुसार मुहर्रम पर्व के अवसर पर किसी तरह की कोई जुलूस नहीं निकाली जाएगी। लोग अपने – अपने घरों में शांति पूर्वक त्यौहार मनाएंगे , उसी तरह नाग पंचमी के अवसर पर भी लोग सोशल डिस्टेंशन का पालन करते हुए नाग पंचमी का पूजा करेंगे , कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होगा। बैठक में थाना अध्यक्ष शंभू कुमार , सीओ विनय शंकर पंडा , प्रखंड प्रमुख मनोज सिंह , पंचायत समिति मनोज चौधरी, मुखिया मिथिलेश कुमार सिंह , कलामुद्दीन अंसारी , मुबारक अली सामाजिक कार्यकर्ता श्री भगवान सिंह सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Advertisements

You may have missed