पांचवे चरण के चुनाव का प्रचार प्रसार थमा अब वोटिंग का इंतजार , मतदान कल , प्रखंड में 6 पदों सहित कुल 1183 प्रत्याशी आजमा रहें अपना भाग्य

Advertisements

बिक्रमगंज(रोहतास):- बिहार राज्य त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर होने वाली 24 अक्टूबर को पांचवे चरण मतदान की चुनाव प्रचार प्रसार शुक्रवार को थम गई । चुनाव की प्रचार थमते ही विभिन्न 6 पदों के लिए नामांकन किये हुए अब प्रत्याशी वोटिंग होने की इंतजार में लग गये है । जिसको लेकर बिक्रमगंज प्रखंड के सभी 12 पंचायतों के मतदाताओं में वोटिंग करने को लेकर विकास योग्य प्रत्याशी सूची तैयार करने में लग गये है । लेकिन अब देखना यह है कि प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में जनता किसको जीत का सरताज पहना रही है ।
वही बिक्रमगंज प्रखंड में पंचायत चुनाव के अंतर्गत सभी 6 पदों के लिए पंचायत समिति सदस्य -110, मुखिया-97, सरपंच-69, ग्राम पंचायत सदस्य-628, ग्राम कचहरी-258, बिक्रमगंज जिला परिषद उतरी क्षेत्र-8 , दक्षिणी क्षेत्र-13 सहित सभी 1183 प्रत्याशियों अपना नामांकन पर्चा भरा है । जिसमें कुल 168 बूथों पर 1183 प्रत्यशियों के भाग्य का फैसला 24 अक्टूबर को 88 हजार 155 मतदाताओं के द्वारा वोट डाले जायेंगे । जिसमें कुल पुरुष मतदाता की संख्या 46057 व महिला मतदाता की संख्या 42091 सहित अन्य सात मतदाता शामिल है ।

Advertisements

You may have missed