पैसे की लेनदेन में चली गोलियां, कोई हताहत नही

Advertisements
Advertisements

कोचस (रोहतास):- थाना क्षेत्र बाजार के आरा मोहनिया पथ पर भरत शाह के मिष्ठान भंडार पर जाकर चार लोगों ने पैसे की लेनदेन को लेकर फायरिंग की, जिसमें कोई हताहत नहीं हुआ। थाना प्रभारी विजय कुमार राम ने बताया कि यह घटना रविवार रात 9 बजे की है। प्रभारी ने मामले की छानबीन कर बताया कि विक्की कुमार उर्फ भुवर अपने गांव वैशाली से किसी केस में भागकर कोचस भरत शाह के दुकान पर काम करता था, जिसमें भरत शाह पर उसका पैसे बाकी था, जो भरत शाह ने नहीं दिया था। जब भुवर ने अपने तीन साथियों के साथ पैसे मांगने दुकान पर गया, तो दुकानदार ने पैसे देने से इनकार कर दिया जिस वजह से उसके साथियों ने हवाई फायरिंग की और हवा में हथियार लहराते हुए वहां से भाग गए, जिसमें एक सुमित नमक लड़के पर बारूद के छिटे पड़ गए लेकिन कोई हताहत नहीं हुई। इसके बाद भरत शाह ने थाने में जाकर विक्की उर्फ भुवर (वैशाली) तथा अमरेश कुमार (बड़हरि) और दो अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई। वही प्रशासन ने मामले की छानबीन कर गोली चला कर भागे हुए आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

Advertisements
Advertisements

You may have missed