हर वर्ग को ध्यान में रखकर पेश किया गया बजट : रघुवर दास

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर: वित्त मंत्री डॉ निर्मला सीतारमण ने वित्तीय वर्ष 2023- 24 का बजट पेश कर दिया है. इस बजट में आयकर स्लैग बढ़ाकर 700000 किया गया है. सात लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. इसके अलावा अन्य कई रियायतें दी गई है. बजट में महिला सम्मान बचत पत्र योजना की शुरुआत किए जाने का प्रावधान किया गया है. इसमें महिलाओं को दो लाख तक की बचत पर 7.5 फ़ीसदी का ब्याज मिलेगा. वरिष्ठ नागरिक खाता स्कीम की सीमा 4.5 लाख से 9 लाख की गई है. बजट में सिगरेट, सोना, हीरा महंगा हुआ है. जबकि कपड़ा और कृषि के अलावा अन्य बुनियादी वस्तुओं पर सीमा शुल्क के दरों को 21% से घटाकर 13% करने का प्रावधान किया गया है. खिलौने, ऑटोमोबाइल सहित कुछ वस्तुओं पर मूल सीमा शुल्क, उपकर और अधिभार में मामूली बदलाव किए गए हैं. मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक कार, बाइक और टीवी सस्ते हुए हैं. बायोगैस से जुड़ी वस्तुएं सस्ती हुई है.

Advertisements
Advertisements

बजट के बाद झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इस बजट में हर वर्ग को ध्यान में रखा गया है. यह बजट आत्मनिर्भर भारत के अर्थव्यवस्था को गति प्रदान करेगी. उन्होंने बताया कि यह बजट लोकलुभावन नहीं बल्कि युवाओं, महिलाओं, किसानों एवं मजदूरों का बजट है. इस बजट के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के प्रति आभार जताया है. खासकर टैक्स स्लैब को सात लाख किए जाने को उन्होंने ऐतिहासिक और अभूतपूर्व बताया. उन्होंने कहा इससे मजदूरों और वेतन भोगी कर्मचारियों को लाभ मिलेगा.

Thanks for your Feedback!

You may have missed