प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी ने किया पहला रजिस्ट्रेशन

0
Advertisements

बिक्रमगंज(रोहतास) : जन्म मृत्यु का रजिस्टर सह काराकाट प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी अनूज कुमार के द्वारा बुधवार को पहला रजिस्ट्रेशन ग्राम पंचायत अमरथा के नुपूर आनंद को दिया गया । योजना एवं विकास विभाग(अर्थ एंव सांख्यिकी निदेशालय) पटना के पत्रांक-280 दिनांक-06/03/2023 के आलोक में जन्म एंव मृत्यु रजिस्ट्रीकरण के सरल प्रक्रिया के तहत प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी को नगर पंचायत एवं प्रखंड स्तर पर ग्रामीण क्षेत्रो के लिए नयी व्यवस्था तहत प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी अनूज कुमार को जन्म मृत्यु रजिस्टार अधीसूचित किया गया है । यह सरकार की अच्छी पहल है । इससे ग्रामीण जनता को इधर-उधर नही भटकना है । नगर पंचायत एवं प्रखंड स्तर पर सारे का निष्पादन प्रखंड स्तर से ही किया जाएगा । इसकी जानकारी प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी अनुज कुमार ने दी ।

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed