प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं बाल विकास पदाधिकारी ने किया निरीक्षण
कोचस /रोहतास (संवाददाता ):- कोचस प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग पंचायतों में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने दौरा कर कोविड-19 टीकाकरण का जायजा लिया। उन्होंने 45 वर्ष से ऊपर व्यक्तियों का बरहुती काला ,पंचायत छितौनी सतसा एवं नारायणपुर पंचायत तथा बलथरी पंचायत का दौरा कर टीका लगवाने के लिए प्रेरित भी किया, और टीकाकरण स्थल का जायजा भी लिया। इनके साथ निरीक्षक पीएचसी प्रभारी विजय कुमार तथा बाल विकास पदाधिकारी सुषमा कुमारी द्वारा भी किया गया। पदाधिकारियों ने कहा कोविड-19 का टीका ही कोरोनावायरस से बचने का एकमात्र उपाय है। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा हम प्रखंड के हर पंचायत में जाकर शिविर लगवाकर हर व्यक्ति को टीका लगवाने का काम करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि निरीक्षण के दौरान 80 व्यक्तियों का टीका भी कराया गया। टीका स्थल पर मौजूद बीसीएम, अजय कुमार,सौरभ कुमार, यूनिसेफ आशा, आंगनवाड़ी सेविका, सहायिका एवं स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।