डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को भाजपा कार्यकर्ताओं ने बलिदान दिवस के रूप में मनाया
दावथ /रोहतास (चारोधाम मिश्रा):-दावथ भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पर जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बलिदान दिवस के रूप में मनाया। साथ ही भाजपा कार्यालय में उपस्थित सभी लोगों ने घर घर घुमकर लोगो कोविड -19 का बैक्सीन लेने का लोगो से आग्रह किया।अपने सम्बोधन में दावथ प्रखंड के महामंत्री बिनोद कुमार सिंह ने कहा की डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक प्रख्यात शिक्षाविद, चिंतक व भाजपा की मूल पार्टी जनसंघ के संस्थापक सदस्यों में से एक अहम नेता थे। महर्षि कश्यप की कर्मभूमि जम्मू कश्मीर के एकत्रीकरण व परमिट सिस्टम के खिलाफ आवाज उठाने वाले श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जनसंघ की स्थापना में अहम भूमिका निभायी थी।मौके पर भाजपा के वरीय नेता नंद बिहारी सिंह, निर्मल त्रिपाठी,हरषु प्रसाद,केदार सिंह,गोपालजी सिंह,रविन्द्र लाल,रविशंकर राम,गुड्डू सिंह, कामख्या लाल जितेंद्र सिंह, धर्मराज राम,,तबरेज,गुड़िया देवी उपस्थित थे।