बिक्रमगंज पुलिस ने मांस लदे ट्रक के साथ दो कारोबारी को किया गिरफ्तार

Advertisements

बिक्रमगंज/रोहतास (धर्मेन्द्र कुमार सिंह) :- स्थानीय शहर से रविवार को एक ट्रक मांस के साथ दो कारोबारी को गिरफ्तार करने का मामला प्रकाश में आया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि स्थानीय पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बिक्रमगंज के रास्ते से प्रतिबंधित मांस जाने वाला है जिसकी सूचना पाकर स्थानीय पुलिस पहले से घात लगाए तेंदुनी चौक पर अपना जाल बिछाया था। मांस से लदा हुआ ट्रक जैसे ही तेंदुनी चौक पहुँचा वैसे ही पहले से तैनात स्थानीय पुलिस ने मांस लदे ट्रक सहित दो कारोबारी को धर दबोचा जबकि ट्रक का चालक मौके से भागने में कामयाब रहा। जब्त किए गए ट्रक का रजिस्ट्रेशन संख्या:- WB — 23E/8194 है। गिरफ्तार कारोबारी में स्थानीय शहर के कसाई मुहल्ला वार्ड संख्या 23 निवासी गुलाम कुरैशी पिता स्वर्गीय शकुर कुरैशी उम्र करीब 55 वर्ष और स्थानीय शहर के वार्ड संख्या 26 के गुलजार बाग बिक्रमगंज निवासी इंताब मुकेरी पिता मुस्ताक मुकेरी उम्र करीब 20 वर्ष शामिल है। मौके पर अंचलाधिकारी आलोक चंद्र रंजन, थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा, नगरपरिषद टैक्स दरोगा मनउअर खान के अलावे सशत्र बल शामिल थे। उक्त बातो की जानकारी थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने दी है।

Advertisements

You may have missed