घर के पास से बाइक चोरी कैमरा में कैद
Advertisements
नोखा /रोहतास (अमित कुमार):-नोखा थाना क्षेत्र के नोखा बस स्टैंड के पास से पाठक कम्प्लेक्स के पीछे एक बाइक चोरी हो गई। बाइक चोरी का आवेदन नोखा थाने में शशि कुमार देते हुए कहा है कि घर के पास खड़ी एक बाइक चोरी हो गई है। हीरो स्प्लेंडर गाड़ी चोरी करके भाग जाते हुए घर के पास लगे सीसीबी कैमरे में फोटो कैद है ।
Advertisements