बाइक लुटेरे गिरोह का पुलिस ने किया भंडाफोड़, लूट की चार बाइक के साथ चार लुटेरे गिरफ्तार

0
Advertisements

बिक्रमगंज (रोहतास): दिनारा और नटवार थाना क्षेत्र में हथियार का भय दिखाकर बाइक लूट की घटना का अंजाम देने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है । पुलिस ने लूट की तीन बाइक और घटना में प्रयुक्त एक बाइक और तीन मोबाइल अपराधियों के पास से जब्त किया है । इसकी जानकारी देते हुए बिक्रमगंज एसडीपीओ शशि भूषण सिंह ने बताया कि बिक्रमगंज अनुमंडल के दिनारा एवं नटवार थाना क्षेत्र में अपराधियों ने पिछले दिनों देसी कट्टा का भय दिखाकर लोगों से वाहन, मोबाइल और अन्य सामान लूटा था । इस मामले में दिनारा और नटवार में कुल पांच प्राथमिकी दर्ज हुई थी । रोहतास के पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एक एसआईटी गठित किया था , जिसमें बिक्रमगंज के पुलिस निरीक्षक देवराज राय, दिनारा थानाध्यक्ष रौशन कुमार , नटवार थानाध्यक्ष बिपिन बिहारी, एसआई गुड़िया कुमारी , एसआई पंकज कुमार और डीआईओ की टीम को शामिल किया था । एसआईटी की टीम ने जांच के दौरान अपराधियों का शिनाख्त किया और बक्सर जिला के चक्की से अनुज यादव, राजा यादव, रोहित कुमार और इटाढ़ी थाना के जलवासी से करण कुमार को गिरफ्तार किया गया है । पुलिस ने लूट की 4 बाइक समेत 3 मोबाइल भी जब्त किया है , सभी अपराधियों को पूछताछ के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया ।

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed