बाइक सवार व नीलगाय में टक्कर , दोनों जख्मी एक का पैर टूटा

Advertisements

बिक्रमगंज(डेहरी): – बिक्रमगंज मुख्य मार्ग पर करूप बाजार के समीप बाइक सवार नीलगाय से अचानक टकराने से जख्मी हो गए । जख्मी बाइक सवार दावथ निवासी नगेन्द्र दुबे तथा वीरेंद्र दुबे बताये जाते है । घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार दोनों भाई दावथ से बाइक पर सवार होकर गोड़ारी बैंक कुछ कार्य के लिए आ रहे थे । तभी करूप बाजार के समीप डेहरी – बिक्रमगंज मुख्य मार्ग पर अचानक बाइक में नीलगाय टकरा गई । जिसमें बाइक असंतुलित होकर गिर पड़ा । जहां दोनों भाई जख़्मी हो गये ।एक भाई नगेन्द्र दुबे का पैर टूट गया । गस्त कर रहे एएसआई अनील कुमार व पुलिस बल के जवानों की मदद से दोनों जख्मी भाइयों को इलाज के लिए सीएचसी गोड़ारी लाया गया जहां इलाज कराया गया । ज्यादा जख्मी हालत में बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया ।

Advertisements

You may have missed