बड़ा हादसा, आरआईटी : बिजली विभाग की लापरवाही ने ली मजदूर की जान, 11 केवी लाइन में करंट लगने से मजदूर की मौत, स्थानीय लोगो ने किया हंगामा, मृतक के परिजनों ने किया मुआवजे की मांग…
आरआईटी : थाना क्षेत्र अंतर्गत रोड नं सात नियर काली मंदिर के समीप काम कर रहे मजदूर की 11 हजार केवी लाइन में करंट लगने से मौत हो गई है. इस घटना से गुस्साए स्थानीय लोगो ने हंगामा किया. बताया जा रहा है कि परिजनों ने शव को नही ले जाने को लेकर घंटों तक रोके रखा. सूत्रों से मिली जानकारी से पता चला है कि घर मालिक की मौजूदगी में हुए समझौते के बाद मामला शांत हुआ.
बता दे स्थानीय लोगो से मिली जानकारी के मुताबिक ठेकेदार हकीम शेख के कहने पर काम करने वाला मजदूर जो कि आरआईटी थाना क्षेत्र के रोड नंबर 32 का निवासी है, मजदूर ने मालिक के कहने पर रविवार दोपहर करीब 1 बजे तकनीकी खराबी को ठीक करने के लिए लाइन पर चढ़ा था. जैसे ही वह खंभे पर चढ़ा, उसी बीच इसमें करंट आ गया और वह जमीन पर गिर गया. इसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
घटना का पता चलते ही दर्जनों लोग घटनास्थल पर पहुंच गए और युवक को टाटा मुख्य अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया.
स्थानिय लोगो का कहना है कि बिजली विभाग के लापरवाही के कारण युवक की मौत हुई है. बिजली विभाग के बड़े अधिकारियों के मौके पर न आने से लोगों का गुस्सा और बढ़ गया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मामला बिगड़ता देख घर मालिक ने पीड़ित परिवार को कुछ राशि देकर मामला को शांत करा दिया गया. पीड़ित परिवार का कहना है कि बिजली विभाग के द्वारा मृतक के परिजनों को मुआवजा देकर राहत प्राप्त करे.
वही आरआईटी थाना प्रभारी सागर लाल महथा ने कहा कि मामला संदिग्ध है. मामले की छानबीन चल रही है.