समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दावथ पर 18 से ऊपर 170 एंव 45 से ऊपर 18 लोगो ने कोविडशील्ड का वैक्सीन लिया , 110 लोगों का कोरोना जांच हुआ सभी लोग पाए गए नेगेटिव

Advertisements
Advertisements

दावथ / रोहतास ( चारोधाम मिश्रा ) :- दावथ सीएचसी में 18 प्लस के वैक्सीनेशन शुरू होने से युवा वर्ग में काफी उत्साह देखा जा रहा है। प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रो के युवा वर्ग काफी संख्या में टीका ले रहे हैं। वही अन्य दिनों भी प्रतिदिन वैक्सीन लेने वाले लोग वैक्सीनेशन केंद्रों पर पहुंच रहे है। साथ ही संदिग्ध लोगों का कोरोना जांच भी किया जा रहा है। जबकि कोविड-19 का नियमित रूप से टीकाकरण जारी है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सौरभ प्रकाश ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शनिवार को 18 से ऊपर 170 एंव 45 से ऊपर 18 लोगो ने कोविडशील्ड वैक्सीन लिया। जबकि रैपिड एंटीजन कीट से 110 लोगो का कोरोना जांच किया गया, जिसमे सभी का रिपोर्ट निगेटिव रहा। वही चिकित्सा प्रभारी ने लोगो से कहा कि घबराने की नही,सजग रहने की जरूरत है।दावथ प्रखंड में कोरोना मरीजो की संख्या में लगातार गिरावट हो रही है ।

Advertisements
Advertisements

You may have missed