भारत बंद के मद्देनजर अलौली का चक्का जाम व बंद पूर्णतः सफल रहा

Advertisements
Advertisements

अलौली खगड़िया :- किसान संघर्ष समन्वय समिति – किसान संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर भाकपा माले, राजद, फरकिया मिशन देश बचाओ अभियान के संयुक्त तत्वाधान में अलौली थाना – ब्लॉक चौक पर तीन कृषि बिल काला कानून के खिलाफ एवं एमएसपी लागू करने के सवाल को चक्का जाम किया गया, जिसका नेतृत्व भाकपा माले के जिला संयोजक सह देश बचाओ अभियान फरकिया मिशन के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव एवं राष्ट्रीय जनता दल के प्रखंड अध्यक्ष हरिनंदन यादव ने किया।
बंद में आंदोलनकारियों ने पीएम मोदी के खिलाफ जमकर गगनभेदी नारे लगाए।
भारत बंद में दानवीर यादव, विकास यादव, रामबालक कुमार, सुभाष कुमार, इंदु भूषण पोद्दार, चीनीलाल यादव, राजकुमार, अनु मंडल, रंजय यादव, मोहम्मद शमशाद, सुबोध पोद्दार, सुमित कुमार, विभीषण पासवान आदि ने सक्रिय भाग लिया।
भाकपा माले के जिला संयोजक किरण देव यादव एवं राजद के प्रखंड अध्यक्ष हरिनंदन यादव ने कहा कि अलौली में ऐतिहासिक रूप से भारत बंद अलौली बंद सफल रहा । उन्होंने कहा कि मोदी एवं नीतीश की सरकार आर एस एस के इशारे पर पूंजीपतियों के हित में काला कानून बना कर आम आवाम किसान मजदूरों के जमीन को हड़पना चाहती है। अमीर गरीबों के बीच खाई को गहरी कर रही है। समाज व देश को बांटने का कुत्सित प्रयास कर रही है। देश को गुलामी की ओर धकेल रही है । अर्थव्यवस्था चौपट कर दिया है । उक्त परिस्थिति में द्वय नेताओं ने आम जनता से जुझारू उग्र क्रांतिकारी आंदोलन तेज करने का आह्वान किया।
माले नेता किरण देव यादव ने किसानों के सभी प्रकार का ऋण माफ करने, लोन देने, खाद बीज सस्ता करने, कृषि को उद्योग का दर्जा देने, अनाज का न्यूनतम समर्थन मूल्य देने, तीन कृषि बिल काला कानून को रद्द करने , न्यू श्रमिक कानून न्यू वाहन एक्ट न्यू शिक्षा नीति न्यू बिजली बिल को रद्द करने, आयोग की सिफारिश को लागू करने, अलौली को अनुमंडल बनाने, गढ घाट पर कोसी नदी पर पुल बनाने, अलौली हाई स्कूल मैदान को स्टेडियम बनाने, अलौली में नियमित 24 घंटा विद्युत आपूर्ति करने, किसानों को ₹5000 मासिक पेंशन देने की मांग महामहिम राष्ट्रपति से किया।

Advertisements
Advertisements

You may have missed