बिष्टूपुर हादसे में दो की मौत के बाद दूसरे दिन किया सड़क जाम, मांगा 50 लाख मुआवजा

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर । बिष्टूपुर के लाइट सिगनल के पास कल देर रात ट्रेलर की चपेट में आने से आकाश नंदी और कार्तिक नंदी की मौत हो गई थी. दोनों जुगसलाई बलदेव बस्ती के रहने वाले थे. घटना के बाद ठीक दूसरे दिन बस्ती के लोगों ने विरोध में जुगसलाई में सड़क जाम कर दी और थाने का भी घेराव किया. इस बीच जोरदार नारेबाजी भी लोगों ने की. पुलिस-प्रशासन के खिलाफ भी खूब नारे लगाए गए.

Advertisements
Advertisements

हादसे के बाद लोगों ने 50 लाख रुपये मुआवजा मांगा है. उनका कहना है कि दो भाइयों की मौत के बाद घर का चिराग ही बूझ गया है. अब उनके घर के बाकी सदस्यों का क्या होगा. दोनों के बारे में बताया जा रहा है कि वे अपनी मां के लिए खाना लाने के लिए गए हुए थे. इस बीच ही हादसे का शिकार हो गए थे. घटना में आकाश की मौत मौके पर ही गो गई थी जबकि कार्तिक की रिम्स जाने के क्रम में मौत हो गई थी.

घटना के बाद पूरा मामला बिष्टूपुर थाने में पहुंचा हुआ था. पुलिस परिवार के सदस्यों और बस्ती के लोगों को समझाने का काम कर रही है. सड़क जाम को खाली करवा दिया गया था. सभी लोग जुगसलाई के बिष्टूपुर थाने में पहुंचे हुए थे. सड़क जाम कर रहे लोगों का आक्रोश देखते ही बन रहा था.

See also  सरायकेला सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत, दो गंभीर

Thanks for your Feedback!

You may have missed