आदित्यपुर : जिले के एसपी अब हर हफ्ते जियाडा भवन में सुनेंगे लोगो का फ़रियाद, बोले “एसपी” जेल से छूटे अपराधियो पर रहेगी विशेष नजर, “देखें.video…

0
Advertisements

आदित्यपुर: जियाडा भवन में सरायकेला एसपी का कैम्प कार्यालय गुरुवार से फिर से एक्टिव हो गया है. लंबे अरसे बाद शुरू हुए कैम्प कार्यालय में पहले दिन फरियादियों की संख्या कम रही. एसपी डॉ विमल कुमार ने बताया कि अगले हफ्ते से नियमित रूप से यहां अपराह्न 12:00 बजे से लेकर 2:00 बजे तक लोगों से मिलेंगे. जरूरत के अनुसार समय बढ़ भी सकता है. उन्होंने कहा किसी कारणवश यदि गुरुवार को वे उपस्थित नहीं हो सकेंगे तो शनिवार को उपलब्ध रहेंगे. हालांकि गुरुवार को फरियादी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

Advertisements

video….

एसपी ने बताया कि जिला मुख्यालय से दूरी होने के कारण लोग अपनी समस्याओं को उन तक लेकर नहीं पहुंच पाते हैं इस वजह से इस कैम्प कार्यालय को फिर से एक्टिवेट किया गया है. वहीं दुर्गा पूजा को लेकर एसपी ने जिला पुलिस की तैयारियों के सम्बंध में बताया कि जिला पुलिस पूजा के दौरान हर अपराधियों पर पैनी नजर रखेगी. जेल से छूटे अपराधियों की पूरी सूची सम्बंधित थानों को दे दी गयी है. जरूरत पड़ने पर उन्हें जिलाबदर भी किया जाएगा. संदिग्ध लोगों के खिलाफ 107 लगाने का निर्देश दिया गया है.

 

 

पूजा पंडालों के आसपास जाम की स्थिति न बने ट्रैफिक पुलिस को इसको लेकर विशेष रूप से निर्देश दिया गया है. जिला स्तर पर कंट्रोल रूम को एक्टिव कर दिया गया है. पूजा कमेटियों को अपने वोलेंटियर के जरिए विधि- व्यवस्था में पुलिस का सहयोग करने का निर्देश दिया गया है. संबंधित थानों के साथ समन्वय बनाकर उत्सव को सफल बनाने को कहा गया है. पूजा के दौरान अतिरिक्त पुलिस के साथ क्यूआरटी को भी तैनात किया जाएगा. सभी पूजा कमेटियों को पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी लगाने का निर्देश दिया गया है. रफ ड्राइविंग के खिलाफ आज से ही ट्रैफिक पुलिस को जुर्माना वसूलने का निर्देश दिया गया है.

 

See also  आदित्यपुर : टूसू-मकर मेला सेवा समिति शहरबेड़ा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, 500 साड़ी और खिचड़ी का हुआ वितरण

 

बता दे एसपी डॉ विमल कुमार ने साफ शब्दों में कहा है कि जिले में कहीं भी ब्राउन शुगर के कारोबार को पनपने नहीं दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि ब्राउन शुगर नस्ल को बर्बाद कर रहा है इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. यदि कहीं से भी इसकी शिकायत मिलती है वहां के थानेदार नपे जाएंगे. इसके अलावा अवैध शराब के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिले में इसको लेकर विशेष टास्क फोर्स गठित की गई है जो अपना काम कर रही है.

बाईट-

 

 

 

डॉ बिमल कुमार (एसपी- सरायकेला )

Thanks for your Feedback!

You may have missed