आदित्यपुर : राजकिशोर यादव बने यादव समन्वय समिति के अध्यक्ष, संरक्षक सत्यप्रकाश और महासचिव श्रीराम यादव चुने गए…



लोक आलोक डेस्क/Adityapur : रविवार को गम्हरिया स्थित श्री राम डिवाइन पब्लिक स्कूल के सभागार में यादव समन्वय समिति की आम सभा का आयोजन अत्यंत उत्साह एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ. इस अवसर पर समिति के सभी सम्मानित सदस्य, पदाधिकारी एवं आमंत्रित गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे.

आमसभा का प्रमुख उद्देश्य वर्ष 2024–25 के अनुपूरक लेखा-जोखा को प्रस्तुत करना तथा आगामी वर्ष 2025–27 के लिए नई कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से गठन करना था. सभा में उपस्थित सभी सदस्यों ने एकमत होकर नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को अपना समर्थन प्रदान किया. नवगठित कार्यकारिणी में संरक्षक सत्यप्रकाश सुधांशु और अध्यक्ष राजकिशोर यादव को चुना गया जबकि महासचिव श्रीराम यादव को चुना गया. उपाध्यक्षगण में चंद्रमणि रॉय, विश्वनाथ यादव, वीरेंद्र यादव और कमलेश यादव जबकि कोषाध्यक्ष राजेश यादव को चुना गया है. इस अवसर पर समिति के पूर्व पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ सदस्यों ने नवगठित समिति को उनके नए दायित्वों के लिए बधाई दी और आशा व्यक्त किया कि यह कार्यकारिणी समिति को नई दिशा, नव दृष्टि और मजबूती प्रदान करेगी. महासचिव श्रीराम यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि “समिति का उद्देश्य केवल संगठनात्मक विस्तार तक सीमित नहीं, बल्कि समाज में शैक्षणिक, सामाजिक और सांस्कृतिक चेतना को भी जाग्रत करना है. सभी पदाधिकारी मिलकर एक सशक्त, संगठित एवं प्रभावशाली संगठन के निर्माण हेतु प्रयासरत रहेंगे. सभा में यह संकल्प लिया गया कि आने वाले दो वर्षों में समिति द्वारा समाजहित में कई रचनात्मक कार्य, जागरूकता अभियान, सम्मान समारोह और सामूहिक सहभागिता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, ताकि यादव समाज की एकता और प्रगति को नई दिशा दी जा सके.
