Adityapur: अनियंत्रित 407 की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत, दूसरा घायल, देखें.video…

0
Advertisements

आदित्यपुर- सरायकेला जिले के कांड्रा मुख्य मार्ग टोल ब्रिज के पास रविवार शाम अनियंत्रित 407 की चपेट में आकर बाइक सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई. जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे फौरन एमजीएम अस्पताल रेफर किया गया.

Advertisements

video

घटनाक्रम के अनुसार रविवार शाम तकरीबन 5 बजे टोल ब्रिज से होकर गम्हरिया जा रहे 407 (संख्या-JHO5BX 7193) की टक्कर बाइक चला रहे दो युवकों से हो गई. इस घटना में एक युवक जो 407 की चपेट में आ गया उसकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे आनन-फानन में एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बाईट-

संजय सरदार (एसटी मोर्चा भाजपा अध्यक्ष)

घटना के बाद भाजपा मंडल कार्यसमिति की बैठक से लौट रहे एसटी मोर्चा जिलाध्यक्ष संजय सरदार ने घटना की जानकारी तत्काल आदित्यपुर पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी राजन कुमार ,ट्रैफिक प्रभारी राजेश सिंह ने विधि व्यवस्था संभालते हुए आवागमन सामान्य कराया. समाचार लिखे जाने तक मृतक युवक समेत घायल की पहचान नहीं हो सकी है.

बाइट-

राजन कुमार (थाना प्रभारी -आदित्यपुर)

See also  आदित्यपुर : टूसू-मकर मेला सेवा समिति शहरबेड़ा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, 500 साड़ी और खिचड़ी का हुआ वितरण

Thanks for your Feedback!

You may have missed