पांच साल की बच्ची से दुष्कर्म में आरोपी सन्नी पर दोष साबित

Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर:- सिदगोड़ा फौजा बगान की रहने वाली पांच साल की माही कौर के साथ 2016 में हुई दुष्कर्म और शव बरामदगी के मामले में एडीजे पांच की अदालत ने आरोपी को दोषी करार दिया है. मामले में सजा के बिंदु पर सुनवाई 5 मई को होगी. घटना के दिन माही की मां बीमार चल रही थी. इस कारण से वह अपने मायका चली गयी थी. माही भी मां के साथ ही गयी थी. 16 अगस्त 2016 को वह घर के बाहर खेल रही थी. अचानक से गायब हो गयी थी. इसके बाद परिवार के लोगों ने खोजबीन करने के बाद कुछ पता नहीं चलने पर घटना की जानकारी सिदगोड़ा थाने में भी जाकर दी थी. इस दौरान पड़ोस की एक महिला कचड़ा फेकने गयी हुई थी. तभी उसने बताया कि माही का शव नदी के किनारे पड़ा हुआ है. इसके बाद परिवार के लोगों ने माही की पहचान की. घटना के बाद जांच के क्रम में आरोपी सन्नी गोप का नाम सामने आया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके जेल भेजा था.

Advertisements
See also  सोना देवी विश्वविद्यालय और भारतीय उद्योग परिसंघ- यंग इंडिया के बीच MoU पर किया गया हस्ताक्षर

You may have missed