आयुष युवा क्लब समिति की बैठक आयोजित

Advertisements

बिक्रमगंज (राजू रंजन दुबे):-  नेहरू युवा केन्द्र संगठन के अंतर्गत आयुष युवा क्लब समिति की बैठक शहर के आसकामिनी नगर स्थित कार्यालय में सम्पन्न हुआ । बैठक की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष रवि कुमार पांडेय व वार्ड अर्चना कुमारी ने संयुक्त रूप से किया ।बैठक में लोगो को संबोधित करते हुए अध्यक्ष श्री पाण्डेय ने संगठन के संचालन , नियमावली व उसके उद्देश्य पर चर्चा किया । उन्होंने कहा कि सदस्यों ने संगठन के संचालन , नियमावली व उद्देश्यों को सर्वसम्मति से मानते हुए संगठन का विस्तार करने की बात कही । मौके पर उपाध्यक्ष प्रिंस कुमार, सचिव सोनू कुमार पांडेय ,संजय कुमार, निरज कुमार,साहिल ,सौरभ,नयन,निरंजन सहित कई लोग उपस्थित थे ।

Advertisements

You may have missed