सड़क दुर्घटना में बाल बाल बचे लोग एक महिला जख्मी

Advertisements
Advertisements

कोचस  / रोहतास :-  आरा मोहनिया पथ पर लकड़ी पकड़ी मोड़ के सटे राइस मिल के पास सवारी गाड़ी रोड से जा उत्तरी जिसमें एक अधेड़ महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। अमैसी डिहरा गांव के घायल महिला के भतीजा वार्ड सदस्य ने बताया कि हमारी चाची प्राइमरी स्कूल में रसोईया बनाने का काम करती है। स्कूल के प्रधानाध्यापक ने उन्हें टीका लेने के लिए कोचस भेजे। जब मेरी चाची कोचस कोविड-19 का टीका लेने के लिए जा रही थी उसी दरमियां सवारी से भरा जीप कमांडर अनबैलेंस होकर फोरलेन रोड से उतरकर बन रहे मिट्टी के रोड में जा फसी। वहां पर मौजूद लोगों ने दौड़कर सभी को सवारी गाड़ी से बाहर निकाला जिसमे देखा गया तो शारदा कुंवर उम्र 60 वर्ष को गंभीर चोट आई है। उनके दाहिने पैर सवारी गाड़ी से बुरी तरह दब गई थी जिसमें लोगों ने बड़ी मशक्कत के बाद उनको बाहर निकाला और उनके पैर से बहुत सारा खून बाहर निकल रहा था। उनको नजदीकी चिकित्सकों के पास ले जाया गया जहां इलाज करा कर उनको घर वापस लाया गया जोकि अब खतरे से बाहर है।

Advertisements
Advertisements
See also  बिहार: दरभंगा में दो समुदायों के बीच विवाद, पथराव में छह गिरफ्तार...

You may have missed