आदित्यपुर : फौजी एंड फ्रेंड्स की फिटनेस टीम जय हो ने मनाया वनभोज सह वार्षिक पारिवारिक मिलन समारोह, सदस्यों की हुई स्वास्थ्य जांच और मनोरंजक कार्यक्रम

0
Advertisements

Adityapur : पूर्व सैनिक सेवा परिषद पूर्वी सिंहभूम की अनुषंगी इकाई एवं फिटनेस टीम “जय हो” ने बड़े धूम धाम से पिकनिक का आयोजन अवध डेंटल कॉलेज के निकट एक्स आर्मी कॉलोनी में अवस्थित पूर्व सैनिक राम बालक सिंह के फार्म हाउस में किया. कार्यक्रम की शुरुआत डॉ ओपी पाण्डेय के सौजन्य से प्रायोजित मेडिकल कैंप से हुई. जिसमें सदस्यों का शुगर, बी पी, बीएमआई तथा विसरल फैट आदि की जांच की गई. जांचोपरांत यथोचित चिकित्सीय सलाह भी दी गई. इस अवसर पर अटल बिहारी जी एवं मदन मोहन मालवीय जी को पूर्व सैनिकों ने याद किया गया. मौके पर संगठन के सचिव वेटरन दिनेश सिंह का जन्म दिवस केक काटकर तथा क्रिसमस डे सेलिब्रेशन करके आपस में खुशियां बांटी गई. कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रकार के मनोरंजक गेम एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का प्रदर्शन हुआ. वेटरन सुशील कुमार सिंह एवं डॉ कमल शुक्ला के अगुवाई में टीम “जय हो” के संयोजक वेटरन हरेंदु शर्मा के नेतृत्व में कार्यक्रम का परिचालन किया गया. कोषाध्यक्ष के रूप में वेटरन राजीव रंजन तथा व्यवस्थापक के रूप में महेश जोशी उर्फ नानू भाई की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही. म्यूजिकल चेयर में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार क्रमशः हिमशिखा शर्मा, सुनीता सिंह एवं वीणा जोशी को मिला वहीं दूसरी ओर पासिंग द बॉल में रेणु, प्रतिमा श्रीवास्तव तथा वेटरन सतनाम सिंह क्रमशः पहले, दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहे. पुरुषों के लिए आयोजित सिंगल लेग रेस में राजीव रंजन, सचिन तथा प्रो सुभाष चंद्र महतो को विजेता के रूप में पुरस्कृत किया गया. स्पंद हॉस्पिटल के सी ई ओ एवं मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ राम कुमार बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित हुए एवं अपने अभिभाषण के माध्यम से सदस्यों को अच्छे स्वास्थ्य के कई गुण सिखाए. पिकनिक के दौरान उपस्थित रहे सदस्यों एवं परिवार के लोगों ने रुचिकर भोजन, प्राकृतिक दृश्य तथा रोमांचकारी कार्यक्रमों का भरपूर आनंद उठाया. कार्यक्रम के दौरान “जय हो” के सक्रिय सदस्य वेटरन राजीव रंजन, सच्चिकांत मिश्रा, हंसराज सिंह, आर पी सिंह, दिनेश सिंह सतनाम सिंह, अनुज सिंह, गोविंद राय, नीरज सिंह, त्रिभुवन, सचिन कुमार, रमाकांत शुक्ल, ईश्वर चंद्र शर्मा, रजत डे ईश्वर चंद शर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में मौजूद थे.

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed