आदित्यपुर : दो दिन में जलापूर्ति नहीं सुधरी तो बस्तीवासियों के साथ सामाजिक कार्यकर्ता अरुण आचार्या नगर निगम कार्यालय पर करेंगे आमरण अनशन

0
Advertisements

Adityapur :  करीब दो महीने से बिगड़ी जलापूर्ति व्यवस्था अगर दो दिन में नहीं सुधरी तो बस्तीवासियों के साथ सामाजिक कार्यकर्ता अरुण आचार्या नगर निगम कार्यालय पर आमरण अनशन पर बैठेंगे. यह अल्टीमेटम सोमवार को नगर निगम की उप नगर आयुक्त पारूल सिंह को ज्ञापन सौंप कर अरुण आचार्या, भाजपा नेता बिशू महतो एवं बस्तीवासियों ने दी है. बस्तीवासियों को उप नगर आयुक्त ने समझाया कि 60 साल पुरानी पाइप लाइन होने की वजह से लगातार समस्या आ रही है, एक जगह बनाया जाता है तो दूसरी जगह फट जा रहा है ऐसे में जिंदल के लोगों ने उन्हें आश्वस्त किया है कि 2 दिन में जलापूर्ति सामान्य हो जाएगी. इसलिए उन्होंने बस्तीवासियों को 2 दिन में जलापूर्ति सुधरने का आश्वासन दिया है. ज्ञापन सौंपने वालों में अरुण आचार्या, बिशु महतो, भास्कर कुंडू, नितिन चंद्रा, रंजीत पात्रों, संजय बिहारी, नरेश प्रसाद, पूर्णो प्रसाद आदि शामिल थे.

Advertisements
Advertisements
See also  एसबीयू में विशेषज्ञ वार्ता: युवाओं के मानसिक स्वास्थ्य पर सार्थक संवाद

Thanks for your Feedback!

You may have missed