पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका में भी प्रवेश कर गया हाथियों का झुंड

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर । चकुलिया, बहरागोड़ा और सरायकेला-खरसावां जिले में हाथियों के झुंड का गांवों में प्रवेश कर जाना तो आम बात है, लेकिन अब हाथियों के झुंड पोटका में भी प्रवेश कर चुका है. हाथियों के देखे जाने के बाद क्षेत्र के लोग खासा दहशत में हैं. उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि वे अब क्या करें.

Advertisements
Advertisements

हाथियों के झुंड के बारे में बताया जा रहा है कि पाथरभांगा, कुदादा, चाकुलिया, मुसाबनी, धोलाडीह, गीतिलता, चांगड़ा, बालीडीह आदि गांवों में देखा गया है. इसमें एक बच्चा हाथी भी है. बताया जा रहा है कि तीनों हाथी रास्ता भटक गए हैं.

हाथियों के बारे में गांव के लोगों का कहना है दो दशक पहले कोवाली में भी प्रवेश कर गया था. हाथियों के प्रवेश करने के बाद लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल गये थे. तब करीब दर्जन भर हाथियों का झुंड नजर आया था. बाद में वन विभाग का अमला पहुंचा था और हाथियों को वहां से भगाने का काम किया था.

See also  जमशेदपुर समर ट्रेड फेयर 2025 का 19 अप्रैल से होगा भव्य शुरुआत, बिष्टुपुर गोपाल मैदान में लगेंगे 250 स्टॉल...

Thanks for your Feedback!

You may have missed