चाईबासा रोरो नदी में डूबने से बच्ची की मौत…

0
Advertisements
Advertisements

चाईबासा:चाईबासा के रोरो नदी में डूबने से आज सुबह एक बच्ची की मौत हो गई. घटना के समय दो बहनें नदी में स्नान करने के लिए गई थी. इस बीच छोटी बहन डूबने लगी थी. छोटी को बचाने के चक्कर में बड़ी बहन भी डूबने लगी थी, लेकिन उसे बचा लिया गया. छोटी का समाचार लिखे जाने तक कुछ पता नहीं चल सका है. छोटी बहन का नाम जिकरा खान था जबकि बड़ी का नायाब गौहर है. घटना की जानकारी पाकर पड़ोस के लोग बड़ी संख्या में पहुंच गए थे और बच्ची की खोजबीन करनी शुरू कर दी थी. बताया जा रहा है कि बच्ची के परिवार का कोई भी सदस्य घर पर नहीं था. वह पड़ोसी के जिम्मे रह रही थी. इस बीच ही दोनों बहनें स्नान करने के लिए रोरो नदी पहुंच गई थी.

Advertisements
Advertisements
See also  Jharkhand News: झारखंड के 8 शहरों में बसेंगी स्मार्ट टाउनशिप, घर खरीदना होगा अब आसान...

Thanks for your Feedback!

You may have missed