मिटजी के सी०बी०एस०ई० 10वीं एवं 12वीं बोर्ड 2024 में 143 स्टुडेन्टस ने परचम लहराया…
लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क :- इंजीनियरिंग एवं मेडिकल की प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान मिटजी साकची एवं टेलको स्थित जो इंजीनियरिंग और मेडिकल की प्रवेश परीक्षा में शानदार प्रदर्शन के साथ साथ विद्यार्थियों ने बोर्ड के एक्जाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। सभी सफल विद्यार्थियों ने शानदार अंक लाकर विद्यार्थियों ने अपने पेरेन्टस एवं मिटजी तथा अपने देश को भी गौरवान्वित किया है। मिटजी के सी०बी०एस०ई० बोर्ड में 89 स्टुडेन्टस और 12वीं बोर्ड में 54 स्टुडेन्टस ने सफलता अर्जित किया है। मिटजी का सक्सेस रेट 100 परसेन्ट रहा है जो कि झारखण्ड में सबसे अधिक है।
विद्यार्थियों के परसेंटेज
1. प्रान्ति बेहरा। 96.4
2. अन्जली सिंह। 95.6
3. अभिनव आदित्य। 95.0
4. गौरवी गोराई। 94.4
5. प्रमान्या। 93.0
6. मुदस्सिर हसन। 92.3
7. शुभोदीप पॉल। 91.6
8. सुहानी। 91.4
9. आयुष राज 90.0
10. सत्यम कुमार। 90.0
11. आयुष कुमार। 89.6
12. सुजल मोहन्ती।88.50
13. अल्ताफ हैदर। 87.77
14. अनवर अल। 86.79
15. समीर सिन्हा। 85.33
16. सन्जना कुमारी 84.33
17. सन्जीव शर्मा। 84.29
18. अमन कुमार। 84.01
मिटजी के सभी सफल विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय मिटजी के फैकल्टीज, डेली डाउट सेशन, वीकली टेस्ट, असाईनमेन्ट, स्टडी मेटेरियल, स्मॉल वैच साईज, पर्सनाईज्ड केयर, बेस्ट एकेडमिक सिस्टम, रेगुलर मोटिवेशनल सेशन एवं कम्पीटिटिव माहौल को दिया है। मिटजी के निर्देशक कृष्णा बनर्जी एवं सचिन वर्मा तथा प्रभात रंजन ने सभी सफल छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
मिटजी का नया बैच 1 इयर एवं 2 इयर क्लासरूम प्रोग्राम का नया बैच 17 मई 2024 से प्रारम्भ होगा।