मोदी के संभावित कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों ने किया मउभंडार ताम्र प्रतिमा मंच मैदान का निरीक्षण

0
Advertisements

घाटशिला। पीएम मोदी के 19 मई को घाटशिला के मउभंडार ताम्र प्रतिभा मैदान में भाजपा के लोक सभा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो के समर्थन में सभा कर सकते है। उनकी चुनाव सभा दिन के 11 बजे होगी। उनके संभावित कार्यक्रम को लेकर एमडीएम लार्न आर्डर आनंद कुमार, ग्रामीण एसपी रिसव गर्ग,डीसीएलआर नित निखिल सुरीन, सीओ निशात अंबर, घाटशिला थाना प्रभारी मधुसूदन दे और मउभंडार थाना प्रभारी गौत्तम कुमार , भाजपा नेता दिनेश साव ने रविवार को कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण। इस दौरान ग्रामीण एसपी ने दल बल के साथ मउभंडार र्स्पोट्स क्लब मैदान जहां पीएम का चैपड़ उतरेगा और मउभंडार ताम्र मैदान जहां मोदी की सभा होनी है का सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के साथ साथ सुरक्षा व्यवस्था के दौरान कैसे सुरक्षा रहेगी, पीएम का चौपड़ कहा उतरेगा, कार्यक्रम स्थल कहां बनायी जायेगी, कितने लोग मोदी के सभा में आयेंगे, इस सब बातों के संबंध में रणनिति तय किया। इस दौरान भाजपा नेता से भी उन्होनें कई प्रकार की जानकारी ली। भाजपा नेता दिनेश साव ने कहा कि मोदी के सभा में लगभग एस लाख लोगों के शामिल होने की संभावना है। बताया जा रहा है कि मोदी के सभा में सुरक्षा को लेकर जो जवानों की तैनाही होगी,उनको ठहराने को लेकर भी घाटशिला एवं उमभंडार में जगहो के चयन के आदेश दिया गये है। बता दे कि घाटशिला में पीएम मोदी पहली बार आयेंगे। मोदी को देखने को लेकर लोगों में गजब सा उत्साह है। बताया जा रहा है कि एक दो दिनों के अंदर पीएमओ कार्यालय से टीम कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने आने वाली है, उसके बाद ही यह तय हो पायेगा कि मोदी आयेंगे की नही।

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed