मंदिर के पुजारियों ने मंदिर में किया नौजवान पंडित का कत्ल, हवनकुंड के नीचे दबाई लाश…

0
Advertisements
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क:- संगरूर के धूरी में दोहला रेलवे फाटक के पास बने बंगलामुखी मंदिर के दो पुजारियों द्वारा एक 33 वर्षीय नौजवान सुदीप कुमार पुत्र गुरिंदर कुमार निवासी धूरी का कत्ल कर दिया। कत्ल करने के बाद लाश को मंदिर में बने हुए हवनकुंड के नीचे दबाए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मुख्य पुजारी अशोक शास्त्री के खिलाफ कत्ल का मामला दर्ज करके अगली करवाई आरंभ कर दी है।

Advertisements
Advertisements

संगरूर के धूरी में दोहला रेलवे फाटक के पास बने बंगलामुखी मंदिर के दो पुजारियों द्वारा एक 33 वर्षीय नौजवान सुदीप कुमार पुत्र गुरिंदर कुमार निवासी धूरी का कत्ल कर दिया। कत्ल करने के बाद लाश को मंदिर में बने हुए हवनकुंड के नीचे दबाए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है ।

परिवार के लोगों ने दर्ज कराई शिकायत

थाना सिटी धूरी के थाना प्रभारी सौरभ सभरवाल ने जानकारी देते हुए कहा कि सुदीप कुमार के पारिवारिक सदस्यों द्वारा थाना सिटी धूरी को कल दर्खास्त दी थी कि सुदीप कुमार जो कि छोटे बच्चों को पंडित विद्या सिखाता था और 2 तारीख को घर नहीं आया

कत्ल करके लाश हवनकुंड के नीचे दबा दी

जब घरवालों ने मंदिर में जाकर पूछा तो मंदिर के पंडित परमानंद ने बताया कि वह 2 दिन से मंदिर नही आया है। मगर जब पुलिस ने मंदिर के पंडित परमानंद से पूछताछ की तो उस पर पुलिस को शक हुआ और इसको थाने लाया गया। पूछताछ दौरान परमानंद ने सुदीप कुमार के कत्ल की सारी कहानी बताई व माना कि उसने उसका कत्ल करके लाश हवनकुंड के नीचे दबा दी है ।

See also  व्यापारियों से रंगदारी के लिए गोलमुरी में उपेंद्र सिंह और हीरे हत्याकांड के सजायाफ्ता की ओर से चलवाई गई थी गोली

मुख्य पुजारी अशोक शास्त्री के खिलाफ मामला दर्ज

उस पर करवाई करके थाना सिटी पुलिस धूरी ने हवनकुंड के नीचे से दबाई हुई लाश को निकाला व पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल में रखवा दिया है। थाना प्रभारी ने कहा कि मंदिर बगलामुखी के पुजारी परमानंद व मुख्य पुजारी अशोक शास्त्री के खिलाफ कत्ल का मामला दर्ज करके अगली करवाई आरंभ कर दी है।

उन्होंने कहा कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है यदि मामले में कोई अन्य व्यक्ति भी शामिल पाया गया तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी व किसी भी दोषी को बक्शा नही जाएगा।

 

Thanks for your Feedback!

You may have missed