नीमडीह: युवक का अपहरण करने के बाद हत्या करने की थी योजना, पांचों अपहरणकर्ता जेल भेजा गया
चांडिल। नीमडीह थाना क्षेत्र के लावा गांव के रहने वाले 33 वर्षीय युवक आनंद महतो का अपहरण करने के बाद उसकी हत्या कर जंगल में फेंकने की योजना थी। पुलिस की सक्रियता से आनंद महतो की जान बच गयी। वहीं,घटना को अंजाम देने जा रहे पांचों अपहरणकर्ता को पुलिस ने रविवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। नीमडीह थाना प्रभारी तंजिल खान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि पुलिस ने नीमडीह के रामनगर में शनिवार को धर दबोचे गए चांडिल के भूइंयाडीह निवासी सुभाष लायेक,रावण मुखी उर्फ सुभाष मुखी, बादल महतो एवं कटिया निवासी सुकूमार महतो तथा सत्यावान महतो से पूछताछ के बाद रविवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि भूइंयाडीह निवासी स्व मेघनाथ महतो की बेटी लावा निवासी शादीशुदा आनंद महतो से प्रेम करती थी,जिसका लड़की के घरवाले इसका विरोध किया करते थे। परिजनों के द्वारा किसी दुसरे लड़के से शादी कराने पर लड़की इसका विरोध करती थी। जिससे लकड़ी के घरवाले परेशान थे। इसी बात से नाराज लड़की के घरवालों ने युवक आनंद का हत्या करने के नीयत से उसका अपहरण किया था।अपहरणकर्ताओं में लड़की के चाचा और भाई भी शामिल था। पुलिस ने अपहरण में प्रयुक्त बोलेरो को जब्त कर लिया है।