कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को किया जागरूक

0
Advertisements
Advertisements

सरायकेला: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सरायकेला जिले के विभिन्न इलाकों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पथ कम्युनिकेशन की ओर से कुकडु प्रखंड के तिरुलडीह व परगामा पंचायत में,लोक कला मंच के कलाकारों द्वारा सरायकेला प्रखंड के सीनी पंचायत व पठानमारा पंचायत में लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने के लिए आम लोगों को प्रेरित किया गया एवं शत प्रतिशत मतदान करने का आह्वान लोगों से किया गया। मौके पर कलाकारों ने बहकावे में तुम कभी आना, सोच समझकर बटन दबाना, छोड़कर अपने सारे काम, पहले चलो करें मतदान, वोट देना गर्व है, जनता का यह पर्व है,का संदेश नाटक के माध्यम से दिया। नाटक के माध्यम से उपस्थित आम जन मानस को मतदाता के महत्व के बारे में समझाया और मतदाता जागरूकता से संबंधित पोस्टर बैनर प्रदर्शित किया गया। कार्यक्रम के दौरान आम लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग कर एक सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की गई।

Advertisements
Advertisements

 

Advertisements
See also  नाम वापसी का अंतिम दिन आज, जारी होगी प्रत्याशियों की फाइनल सूची

Thanks for your Feedback!

You may have missed