उत्कलीय ब्राह्मण समाज की बैठक में कई प्रस्ताव पारित

0
Advertisements
Advertisements
Advertisements

पोटका । उत्कलीय ब्राह्मण समाज पोटका प्रखंड कमेटी की बैठक ब्राह्मणबासा गांव में आयोजित किया गया। बैठक में संगठन मजबूत करने पर चर्चा किया गया। चर्चा उपरांत सर्वसम्मति से कई प्रस्ताव पारित किए गए। कमेटी द्वारा उड़िया भाषा में बच्चों को पढ़ाने के लिए इस गांव के मध्य विद्यालय में उड़िया टीचर की नियुक्ति स्वयं के द्वारा करने एवं उड़िया पुस्तक वितरण करने का भी निर्णय लिया गया।  बैठक में महिलाओ की उपस्थिति सुनिश्चित करने, समाज का युवा समिति गठन करने, वार्षिक सदस्यता शुल्क लेने का निर्णय लिया गया।  समाज की अगली बैठक 21अप्रैल को रायपुर में करने पर स्वीकृति दी गई। बैठक में  सूर्य कांत दाश, केंद्रीय कमेटी के अध्यक्ष सुधांशु शेखर मिश्र, सूर्य शंकर कर, रजनी षांडगी, गौरांगो मिश्र, जयगोपाल पंडा,समीर कुमार पाणी, अधीर कुमार पंडा, आदित्य प्रताप कर, मनसा राम साहू, ग्राम प्रधान अशोक कुमार साहू, दिलीप कुमार कर, सुनील कुमार कर, अनिल कुमार पाणी, सोमनाथ कर, अरुण पंडा उपस्थित थे। बैठक के अंत में समाज के अनादि आचार्य की पत्नी मीना आचार्य एवं ब्राह्मणबासा के अमलेश कर के आकस्मिक निधन पर दो मिनट मौन रखकर शोक प्रकट किया गया।

Advertisements
Advertisements
See also  गरीब बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लेकर आया भगवती सेवा संघ, नूतन वस्त्र वितरण कर मनाया दुर्गोत्सव

Thanks for your Feedback!

You may have missed