अभिजीत कंपनी से कटिंग किया गया स्क्रैप से लदा ट्रक आदित्यपुर में धराया, जांच शुरु…

0
Advertisements
Advertisements

आदित्यपुर:- खरसवां स्थित अभिजीत ग्रुप ऑफ कंपनी में स्क्रैप कटिंग का अवैध कारोबार जोरो पर है। कंपनी से स्क्रैप कटिंग कर करोड़ो के लोहे की तस्करी कर जुगसलाई स्थित एक टाल में पहुंचाया जा रहा है। इसकी शिकायत मिलने के बाद बीती रात सरायकेला डीएसपी हेड क्वार्टर 1 प्रदीप उरांव के नेतृत्व में पुलिस ने एक ट्रक को जब्त किया है। ट्रक संख्या जेएच12जी 4709 को पुलिस ने पकड़कर खरकई टीओपी में लगाया है। इस ट्रक में कंपनी स्थापित करने में लगाया गया लोहे का एंगल, व कंपनी के अन्य सामाग्री शामिल है। इधर मामले को लेकर सरायकेला पुलिस अधीक्षक मनीष टोप्पो ने बताया कि स्क्रैप से लदा ट्रक पकड़ाया है, जिसकी जांच डीएसपी  कर रहे है। स्क्रैप से संबंधित आवश्यक कागजात की मांग की गयी है। गौरतलब है कि खरसावां स्थित अभजीत ग्रुप ऑफ कंपनी में बीते दिनों पुलिस को लगातार शिकायतें मिल रही थी कि यहां माफिया द्वारा लोहे का कटिंग कर जुगसलाई का एक टॉल में खपाया जा रहा है।

Advertisements
Advertisements

बीती रात ही पकड़ाया ट्रक, अबतक दर्ज नहीं हुआ है एफआईआर

पुलिस द्वारा पकड़े गये स्क्रैप से लदे इस ट्रक में जिस प्रकार के लोहे का एंगल मिला है, उससे स्पष्ट है कि यह कंपनी के मशीनरी और कंपनी के लोहे के पोल को काटकर इसे टाल में भेजा जा रहा था। माफिया पुलिस की आंख में धूल झोंकने का भी प्रयास कर रहा है। बीती रात ट्रक पकड़ाने के बाद भी अबतक समुचित कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया है। बावजूद इसके पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया है। इधर सूत्रों की माने तो कुछ कथित सफेदपोश और माफिया मिलकर पुलिस को मैनेज करने का प्रयास कर रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज देर रात ट्रक को छुड़वाने का प्रुरा प्रयास किया जा रहा है। हालांकि आगे देखना है कि पुलिस किस आधार पर स्क्रैप से लदा इस ट्रक को छोड़ती है। 

Thanks for your Feedback!

You may have missed