मानगो में बांस में दौड़ा हैं बिजली का तार , लोगों को लगता हैं झटका, सीमेंट का पोल नहीं लगा तो फिर भिक्षाटन कर लगवाएंगे सीमेंट का पोल -विकास सिंह

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर:- मानगो शंकोसाई रोड़ न.1 के पुआल टाल के पीछे शर्मा लाईन में बांस के खंभे में बिजली के तार दौड़े हुए हैं लगभग पचास उपभोक्ताओं को घरेलू बिजली बांस के खंभे से आपूर्ति किया गया हैं । स्थानीय लोगों ने भाजपा नेता विकास सिंह को बुलाकर मामले की जानकारी देते हुए बताया कई वर्षों से हमारे क्षेत्र में बांस के खंभे में तार दौड़े हुए हैं बिजली का तार खराब हो जाने के कारण बिजली का झटका लोगों को बराबर लगता रहता है लोग बच बचाकर अपना दिनचर्या करते हैं । स्थानीय लोगों ने कहा कि जब बिजली का कनेक्शन दिया जा रहा था तब विभाग के द्वारा हवाला दिया गया था कि जल्द सीमेंट का पोल लगवा दिया जाएगा लेकिन कई वर्ष बीत जाने के बाद सुनवाई नहीं हुई एक से दो वर्षों में बांस सड़ गल कर टूट जाता है तो लोग अपने खर्चे से पुनः नया बस लगाकर अपना काम चलाते हैं। कई बार लोगों ने इसकी शिकायत बिजली विभाग के अधिकारियों से लिखित की है पर सुनवाई नहीं हुई मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने लोगों को भरोसा दिलाया कि जल्द हर हाल में बिजली विभाग को समस्या से अवगत कराकर सीमेंट का पोल लगवाया जाएगा जिससे कोई बिजली के झटके से घायल नहीं हों छोटी या बड़ी घटना ना घटे । विकास सिंह ने मामले की जानकारी कार्यपालक अभियंता को देते हुए कहा कि जल्द अगर बांस के खंभे हटाकर सीमेंट के खंभे नहीं लगाए जाएंगे तो दो वर्ष पूर्व की तरह पुनःआम लोगों के बीच जाकर भिक्षाटन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा और भीख से एकत्रित पैसे से लोग स्वयं श्रम दान कर सीमेंट का पोल लगवाएंगे । मुख्य रूप से विकास सिंह, भक्ती गोराई, राम सिंह, सुमन देवी, रीता देवी ,सीमा देवी, बंटी गुप्ता,खुशबू सिंह, हेमा देवी ,शोभा गुप्ता, शारदा देवी ,गीता दास, सुभाषनी देवी, पुतुल देवी, रिंकी दास ,मीरा देवी, राकेश मंडल, मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed