आदित्यपुर : नेशनल शतरंज खेल प्रतियोगिता के दूसरे राउंड का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने वेव इंटरनेशनल के प्रांगण में किया…

0
Advertisements

आदित्यपुर : वेव इंटरनेशनल के प्रांगन में अंडर 9 नेशनल शतरंज प्रतियोगिता के दूसरे राउंड के खेल का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के द्वारा किया गया, विदित हो कि इस प्रतियोगिता मे कुल 368 खिलाड़ी भाग ले रहे है, माननीय मंत्री जी ने खिलाड़ियों को बताया कि शतरंज में पूरे देश भर में खिलाड़ियों का रुझान बढ़ रहा है, हाल में हीं भारत के प्रज्ञानंधा ने भारत का नाम रोशन किया है.

Advertisements

 

उन्होंने ने जिला शतरंज संघ द्वारा इस आयोजन की सराहना की, साथ ही साथ चेस फॉर ट्राइब योजना के लिए संघ के सदस्यों को शुभकामनाएं दी, इस तरह के बड़े आयोजन का जिला में होना हमारे लिए गर्व की बात है. दूसरे राउंड के खेल में बालक वर्ग में शीर्ष वरीयता प्राप्त केरल के सफिन सफरुल्लाह खान ने काले मोहरों से खेलते हुए महाराष्ट्र के मुकील को हराया.

 

 

वही, दूसरे बोर्ड पर सफेद मोहरों से खेलते हुए पांडिचेरी के राहुल रामकृष्णन ने असम के मोनोदिप धर को हराया, तीसरे बोर्ड पर बंगाल के नरेंद्र अग्रवाल ने गुजरात के आदित्य पटेल को हराया. बता दे बालिका वर्ग में सफेद मोहरों से पहले बोर्ड पर खेल रही गत विजेता तमिल नाडु की श्रविणाका ने अपने ही राज्य की फेसिलिका को हराया, दूसरे बोर्ड पर काले मोहरों के साथ तेलंगाना ने समहिता ने तमिलनाडु की धन्याश्री को हराया, वही तीसरे बोर्ड पर आंध्रा प्रदेश की सात्विका ने वरीय खिलाड़ी राजस्थान की आराधना को ड्रॉ कर सबको चौका दिया. तीसरे राउंड के खेल का उद्घाटन समाजसेवी तथा शहर के जाने माने खिलाड़ी फिडे मास्टर वत्सल सिंघानिया के पिताजी अनिल सिंघानिया और उनकी माता आशा सिंघानिया द्वारा शतरंज की बिशात पर पहली चाल चल कर संयुक्त रूप से प्रारंभ किया गया.

Thanks for your Feedback!

You may have missed