गोलमुरी जॉगर्स पार्क काली पूजा पंडाल का भूमि पूजन हुआ संपन्न

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर:- गोलमुरी के आकाशदीप प्लाज़ा से सटे जॉगर्स पार्क में नवयुवक चेतना मंच के तत्वावधान में आयोजित होने वाली काली पूजा पंडाल के लिए सोमवार को भूमि पूजन संपन्न हुआ. इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चार और विधिवत पूजन के साथ पंडाल अधिष्ठापना का कार्यारंभ हुआ. बतौर यजमान रामेश्वर कुमार, मनीष मिश्रा एवं कमिटी के अन्य सदस्यों ने पूजन किया. पुरोहित राकेश कुमार पांडेय ने भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न कराया. मालूम हो कि गोलमुरी जॉगर्स पार्क में वर्ष 1986 से लगातार भव्य काली पूजा का आयोजन होती जा रही है. नवयुवक चेतना मंच के संयोजक अप्पू तिवारी ने बताया की इस साल 11 नवंबर की देर शाम पंडाल का विधिवत उद्घाटन तय है. मातृशक्ति द्वारा उद्घाटन संपन्न होगा और कमिटी के सदस्यों की माताएँ उक्त पंडाल का उद्घाटन करेंगी. 12 नवंबर की मध्य रात्रि माँ श्यामा काली की उपासना होगी. 13 नवंबर को पूर्वाह्न 11 बजे से महाप्रसाद का आयोजन सुनिश्चित है जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं सहित शहर के गणमान्य और राजनीतिक दलों से संबद्ध नेताओं का जुटान होगा. अप्पू तिवारी ने बताया की लगभग तीन लाख की लागत से आकर्षक काल्पनिक पंडाल का निर्माण शहर के ही कारीगरों द्वारा की जायेगी. वहीं जॉगर्स पार्क एवं आसपास आकर्षक विद्युत सज्जा की जायेगी. बच्चों के लिए विशेषकर मेला का आयोजन रहेगा जिसमें मनोरंजक झूले सहित खाद्य पदार्थ उपलब्ध होंगे. बताया की इसबार पंडाल के समक्ष अस्थाई कृत्रिम घाट बनाकर छठ महापर्व आयोजन पर विमर्श की जा रही है, जल्द ही अंतिम निर्णय करते हुए जरूरी तैयारियाँ शुरू कर दी जायेगी. अप्पू तिवारी ने कहा की शहर के बड़े छठ घाटों पर अव्यवस्था और बदइंतजामी से छठ व्रतियों को अत्यंत कठिनाईयों का सामना करना होता है. प्रशासन के स्तर से भी समय रहते अत्यावश्यक प्रयास नहीं होते. हाल ही में विसर्जन के दौरान घटित वारदात ने व्रतियों के समक्ष सोचनीय परिस्थिति खड़ी कर दी है. इधर भूमि भूजन में उपस्थित सदस्यों में विशेष रूप से पंडित राकेश पांडेय मनीष मिश्रा, सत्येंद्र सिंह, उमेश प्रसाद, विजय सिंह, अप्पू तिवारी, पप्पू उपाध्याय, रामेश्वर कुमार, बिरेंद्र चौधरी, विशु सिंह, बिनोद सिंह, विद्या मिश्रा, रिषभ सिंह, कुमार अभिषेक, उमाशंकर सिंह, देबाशीष चौधरी, अशोक शर्मा, रिंकू सिंह, रंजित सिंह, दीपक सिंह, सूरज ओझा, विवेक पांडेय, नरेंद्र सिंह पिंटू , जेपी सिंह, प्रवीण सिंह, एकलव्य सिंह, रौशन कुमार समेत अन्य मौजूद रहे.

Advertisements
Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed