राजनगर: बाबूलाल मरांडी की संकल्प यात्रा को लेकर भाजपा नेता गणेश महाली ने राजनगर में कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा, कहा कार्यक्रम को ऐतिहासिक सफलता बनाने को लेकर भाजपा पूरी तरह तैयार: गणेश महाली, video…..

0
Advertisements
Advertisements

राजनगर: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के ज़ारी संकल्प यात्रा के क्रम में आगामी सोमवार को राजनगर में प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर है. शुक्रवार को सरायकेला विधानसभा के पूर्व भाजपा प्रत्याशी गणेश महाली ने ब्लॉक मैदान राजनगर स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर तैयारियों का जायजा लिया. प्रदेश अध्यक्ष के आगमन से लेकर सभा के आयोजन तक की तैयारियों से वे संतुष्ट दिखे.

Advertisements
Advertisements

देखें video….

 

मौके पर उन्होंने कार्यकर्ताओं संग जय श्री राम के नारे भी लगाए. तत्पश्चात वहां मौजूद मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के संकल्प यात्रा के दौरान राजनगर आगमन को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं सहित आम जनता में भी काफी उत्साह का माहौल है. कार्यक्रम की ऐतिहासिक सफलता को लेकर सरायकेला भाजपा पूरी तरह से तैयार है.श्री मरांडी के स्वागत में कोई भी चूक न हो इसके लिए हम पूरी बारीकी से तैयारियों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

 

 

श्री महाली ने आगे कहा कि पूरे झारखण्ड में भाजपा की लहर है. आम जनता निर्वर्तमान हेमंत सरकार से अज़ीज़ आ चुकी है. हेमंत सरकार की अकर्मण्यता से आम जनता ख़ासकर बेरोजगार युवा वर्ग में तीखा आक्रोश व्याप्त है. यही वजह है कि संकल्प यात्रा को राज्य के हर हिस्से में भारी जनसमर्थन मिल रहा है. संकल्प यात्रा का जनसैलाब यह जताने को काफी है कि जनता ने हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकने और कमल खिलाने का फैसला कर लिया है. सोमवार को प्रस्तावित कार्यक्रम में पूरे सरायकेला से तक़रीबन बीस हज़ार जनता- कार्यकर्ताओं के शामिल होने की संभावना है. पूरा भरोसा है कि संकल्प यात्रा के दौरान राजनगर का कार्यक्रम पूरे कोल्हान में सर्वोत्कृष्ट होगा.

 

See also  झारखंड विधानसभा चुनाव 2024: सुधीर कुमार पप्पू ने इंडी गठबंधन की जीत का जताया विश्वास, निरीक्षण शिविर में की मुलाकात

 

इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा पश्चिमी मंडल अध्यक्ष नारायण महतो, महामंत्री अनंत साहू, बजरंग दल के मुख्य संरक्षक सुजीत राउत, भाजपा नेता गोविंद पति, बीजाड़ी पंचायत के प्रभारी जामुदा तापे, तपन साहू, शक्तिधर राउत, बिकास आदित्य, अशोक मंडल आदि मौजूद थे.

बाईट-

 

गणेश महाली  (पूर्व भाजपा प्रत्याशी- सरायकेला विधानसभा )

Thanks for your Feedback!

You may have missed