जमशेदपुर : आदित्यपुर के छात्र को लील गया डेंगू, कॉलोनी में शोक की लहर

0
Advertisements

आदित्यपुर : आदित्यपुर ईलाके में डेंगू का कहर किस तरह से बरप रहा है इसका जीता जागता उदाहरण आदित्यपुर में देखने को मिला है. यहां पर बाबा आश्रम का एमबीबीएस का छात्र अविनाश कुमार झा (21) की जान डेंगू ने ले ली है. घटना के बाद लोग नगर निकाय पर ही लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं. लोगों में भी खासा रोष देखा जा रहा है.

Advertisements

टीएमएच में चल रहा था इलाज

डेंगू का शिकार होने के बाद परिवार के लोगों ने उसे इलाज के लिए टीएमएच में में भर्ती कराया था. उसकी शुक्रवार की देर रात मौत हो गई. अविनाश आईएन झा का छोटा पुत्र था. अविनाश का बड़ा भाई जिनेथ कंपनी में काम करता है. बहन मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है.

कॉलोनी में शोक की लहर

अविनाश की डेंगू से मौत की खबर से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है. लोगों का आरोप है की स्थानीय निगम प्रशासन डेंगू की रोकथाम के लिए कोई कारगर कदम नहीं उठा रही है. यही कारण है डेंगू आज महामारी का रूप ले चुका है. अविनाश एमबीबीएस प्रथम वर्ष का छात्र था. पिता आईएन झा औद्योगिक क्षेत्र के जेनिथ फॉर्जिंग कंपनी में कार्यरत हैं.

See also  आदित्यपुर का झा बागान बना अवैध गतिविधियों का अड्डा, दिनदहाड़े सजती है जुए की महफिल...

Thanks for your Feedback!

You may have missed