आदित्यपुर जयराम स्पोर्टिंग क्लब में बन रहा साउथ का जर्जर भव्य मंदिर

0
Advertisements
Advertisements

आदित्यपुर : आदित्यपुर के जयराम यूथ स्पोर्टिंग क्लब की ओर से जोरों पर चल रही है. इस बार यहां पर साउथ का पुराना जर्जर मंदिर दुर्गापूजा पंडाल के रूप में देखने को मिलेगा. मंदिर नक्काशी से भरा होगा और इसका लूक लोगों को अपनी तरफ खींचने से कोई कसर नहीं छोड़ेगा. इसका भूमिपूजन मंगलवार को किया गया. मौके पर ईचागढ़ के पूर्व विधायक सह जयराम स्पोर्टिंग यूथ क्लब के मुख्य संरक्षक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह के अलावा उनके भतीजे अंकुर सिंह भी मौजूद थे. जयराम यूथ स्पोर्टिंग क्लब इस साल गोल्डेन जुबली वर्ष मना रहा है. यहां पर पूजा की शुरूआत 1973 में ही की गयी थी. संरक्षक अरविंद सिंह के अनुसार 1973 में पूजा की शुरूआत छोटे आकार में की गयी थी. तब मोहल्ला के गार्जियन के रूप में कन्हैया प्रसाद, वर्मा जी, स्व नवल किशोर, समीर मंडल, बीएन भट्ठ, श्यामल झा (जीवित) ने की थी. इस बार दरिद्रनारायण भोज का भी आयोजन किया जाएगा.

Advertisements
Advertisements

बाहर और भीतर करें मां दुर्गा के दर्शन

पूजा पंडाल का भव्य और मोहक रुप देखते ही बनेगा. जंगल और पहाड़ के बीच मां दुर्गे की दो अलग-अलग मूर्तियां विराजमान रहेंगी. एक मूर्ति पूजा पंडाल के भीतर होगी. सभी मूर्तियों का अपना अलग आकर्षण होगा. साउथ की जिस पुरानी मंदिर को पूजा पंडाल का रूप दिया जा रहा है उसका काम काफी बारीकी से होगा. पंडाल का बिल्कुल ही जीवंत रूप देने का काम किया जाएगा.

मैकेनिकल लाइट होगा आकर्षण

इस बार लाइटिंग बिल्कुल ही अलग होगा. चलता-फिरता लाइट का लुफ्त लोग उठा सकेंगे. इस मैकेनिकल लाइट भी कहा जाता है जिसका प्रयोग जयराम यूथ स्पोर्टिंग क्लब की ओर से पहली बार किया जाएगा. पूजा कमेटी के लोगों ने बताया कि पूजा पंडाल में खासकर महिलाओं का ध्यान रखा जाएगा उन्हें सुरक्षित दुर्गा मां के दर्शन कराने के साथ-साथ बाहर निकालना भी मुख्य उद्देश्य होगा. जयराम स्पोर्टिंग यूथ क्लब के पूजा पंडाल की चर्चा सिर्फ आदित्यपुर में ही नहीं होती है बल्कि पड़ोसी राज्यों में भी होता है. जमशेदपुर और कोल्हान की बात करें तो प्रत्येक घरों में इस बात की चर्चा होती है कि इस बार आदित्यपुर में किस तरह का पूजा पंडाल होगा. पड़ोसी राज्यों के लोग भी दुर्गापूजा पर आदित्यपुर का पूजा पंडाल देखने खींचे चले आते हैं.

See also  एसबीयू में खुला ड्रोन और रोबोटिक्स लैब...

पूर्व विधायक समेत कई थे मौजूद

ईचागढ़ के पूर्व विधायक सह जयराम यूथ स्पोर्टिंग क्लब के मुख्य संरक्षक अरविंद सिंह, उनके भतीजे अंकुर सिंह यजमान के रूप में मौजूद थे. क्लब के अध्यक्ष एके श्रीवास्तव, भगवान सिंह, लाइसेंसी शंकर सिंह, सत्य प्रकाश, जितेंद्र मिश्रा, वीरेंद्र सिंह, ऋषि मिश्रा, धनंजय कुमार, संजू, विवेक, धीरज कैरा, सौरभ कुमार जवाहरलाल सिंह, अनुराग सिंह, पंकज कुमार, पप्पू सिंह, मनबोध शर्मा, शशि शेखर, राजेश कुमार सिंह, व्यवस्थापक संजय कुमार सिंह, पूर्व पार्षद विनीता अविनाश, आलोक दुबे, राजा सिंह, चंदन सिंह, पार्वती डेकोरेटर्स के प्रोपराइटर अशोक दास, ड्राइंग डिजाइनर शिव कुमार दास आदि मौजूद थे.

Thanks for your Feedback!

You may have missed