पत्थलगड़ी जब्त करने पर भूख हड़ताल पर बैठा बिरसा सेना…

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर : बारीडीह गोलचक्कर से पत्थलगड़ी को जब्त किये जाने के विरोध में बिरसा सेना के लोग बेमियादी भूख हड़ताल पर बैठ गये हैं. बिरसा सेवा और ग्रामसभा के संयुक्त तत्वावधान में 30 जून को बारीडीह गोलचक्कर पर कोंका कमार के नाम से पत्थलगड़ी की गयी थी. पत्थलगड़ी के दूसरे दिन टाटा स्टील और जेएनएसी की ओर से पत्थलगड़ी को जब्त तक लिया गया था. इसी के विरोध में बारीडीह गोलचक्कर पर भूख हड़ताल पर बैठ गये हैं. एक जुलाई को बिरसा सेना के केंद्रीय अध्यक्ष दिनकर कच्छप और उनके समर्थकों के साथ धक्का-मुक्की भी की गयी थी. बिरसा सेना की ओर से घोषणा की गयी है कि पत्थलगड़ी लौटाने तक भूख हड़ताल जारी रहेगा. पत्थलगड़ी वापस नहीं करने पर आदिवासी बिरसा सेना और चुवाड़ सेना के सदस्यों की ओर से 4 जुलाई से उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है.
भूख हड़ताल का मिल रहा समर्थन
आज मुख्य रूप से माणिक सिंह सरदार, श्याम सिंह सरदार, जॉनी मस्सी, कृष्ण लोहार, सोमनाथ पाढ़ीया, अजय लोहार, सूरज बस्के, राजा पूर्ति, दीपक साम्मद, दीपक सिंह सरदार, विकास हेंब्रम, मार्शल मुर्मू, धनंजय सिंह सरदार, जय नारायण मुंडा, अजय सिंह जामुदा, विजय सोय, शिवचरण बेसरा, दीनबंधु सिंह सरदार, रायसेन टुडू, लक्ष्मण टुडू, प्रीतम टुडू, दीपक हेंब्रम, बबलू सोरेन, हेमंत नाग, गणेश टुडू, सूदन टुडू, केशरी दा, राधे हंसदा, भागवत बस्के, बृधान बास्के, शिवनाथ बेसरा, कालीचरण हंसदा, मची राम सोरेन, श्याम हांसदा आदि शामिल हैं.

Advertisements
Advertisements
See also  सिदगोड़ा में जैप 6 जवान की पत्नी अनामिका की मौत का मामला खुलेगा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद

Thanks for your Feedback!

You may have missed