राजधानी रांची और जमशेदपुर का बढ़ तापमान, उमस भरी गर्मी से नहीं मिल रही राहत

0
Advertisements
Advertisements

रांची : रांची मौसम विभाग के अनुसार राजधानी रांची और जमशेदपुर का तापमान बढ़ गया है. भले ही गुरुवार को तेज आंधी और बारिश हुई थी, लेकिन जब मौसम विभाग की ओर से गुरुवार की सुबह तापमान को मापा गया तब रांची का तापमान 40.6 डिग्री पर था और जमशेदपुर 43 डिग्री पर. इसी तरह से राज्य के बाकी  जिले का भी तापमान बढ़ा हुआ है.

Advertisements
Advertisements

गोड्डा जिले का तापमान है सबसे उपर

गोड्डा जिले की बात करें तो वहां का तापमान गुरुवार को 45.9 डिग्री मापा गया है. पाकुड़ जिले का अधिकतम तापमान 45.1 डिग्री पर है. इसी तरह से बोकारो जिले का 43.1 डिग्री, देवघर का 44.2 डिग्री, देवघर का 44.2 डिग्री, डालटेनगंज का 42.5 डिग्री, चतरा का अधिकतम तापमान 40.9 डिग्री है.

उमस भरी गर्मी से नहीं मिल रही राहत

राज्य के लोगों को अबतक उमस भरी गर्मी से राहत नहीं मिली है. गुरुवार को आंधी और बारिश के बाद लोगों को लग रहा था कि शायद मौसम का मिजाज बदलेगा, लेकन उसके बाद हवायें नहीं चलने से लोगों का पल-पल काटना दूभर हो गया था. खासकर गैर टिस्को इलाके में रहनेवाले लोगों को भारी परेशानी हुई.

 

See also  जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने प्रत्याशी/ इलेक्शन एजेंट की संयुक्त ब्रीफिंग में मतगणना दिवस को लेकर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

Thanks for your Feedback!

You may have missed