आदित्यपुर: ईद पर डॉ0 हसन इमाम मल्लिक चीकू के घर पहुंचे पुरेंद्र, गले मिल दी बधाई…

0
Advertisements
Advertisements
Advertisements

आदित्यपुर: टाटा स्टील जेआरडी कॉम्प्लेक्स, खेलकूद विभाग के मैनेजर व अंतरराष्ट्रीय हैंड बॉल खिलाड़ी सह कोच डॉ हसन इमाम मल्लिक ‘चीकू’ के घर देर शाम ईद मनाने शहर के गणमान्य लोग पहुंचे. जिसमें नगर पर्षद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह समेत टाटा स्टील के अधिकारीगण शामिल रहे. अधिकारियों ने हसन इमाम मल्लिक को सपरिवार ईद की मुबारकबाद दी और उन्हें बधाई दी.

Advertisements
Advertisements

 

पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि हसन इमाम से हमारा दोस्ती 1994 से है, जब हम दोनों टाटा स्टील के एलडी 2 में साथ काम करते थे. तभी से वे हसन इमाम के घर हर वर्ष ईद मनाने आते रहे हैं. पुरेंद्र ने ईद उल फितर को मुस्लिम भाइयों का पवित्र त्योहार बतायाl उन्होंने सभी पर्व त्योहार से साम्प्रदायिक सद्भाव, आपसी भाईचारे और एकता मजबूत होने की बात कही .

 

हसन इमाम को बधाई देने वाले गणमान्य लोगों में टाटा स्टील के वाईस प्रेसिडेंट कॉरपोरेट सर्विसेज चाणक्य चौधरी, कमिश्नर कोल्हान मनोज कुमार, पीएफ कमिश्नर, डीआईजी जम्मू कश्मीर रंजीत कुमार, इंडियन टीम हैंड बॉल के प्रथम कैप्टन श्री बल्ली, विधायक सरयू राय, विधायक मंगल कालिंदी, पूर्व कमिश्नर कोल्हान विजय कुमार, वीमेंस यूनिवर्सिटी की वाईस चांसलर अंजला गुप्ता, ओलयम्पियन आनंद मिंज, टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी उर्फ टुन्नू चौधरी, डीआईजी रैफ संजय कुमार, जुस्को यूनियन के अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय, पूर्व चेयरमैन झारखंड एकेडमिक कौंसिल डॉ आनंद भूषण, आईएएस जीशान कमल, डीटीओ दीपक रंजन, जियाडा के क्षेत्रीय निदेशक प्रेम रंजन, करीमिया ट्रस्ट के ट्रस्टी सैय्यद अशफाक करीम सहित कई अन्य लोग शामिल रहे.

Thanks for your Feedback!

You may have missed