पीजीआरो दिलीप कुमार के विदाई सह सम्मान समारोह में जुटे बिक्रमगंज अनुमंडल के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि

0
Advertisements
Advertisements

बिक्रमगंज(रोहतास) : एक कहावत में कहा गया है कि विदाई हो या जुदाई यह पल बहुत ही पीड़ादाई और कष्टदाई होता है । लेकिन यही इस अजीबोगरीब दुनिया की रीति-रिवाज सृष्टि के निर्माण काल से ही अभी तक चली आ रही है और चलती रहेगी , यही दुनिया की दस्तूर है । कहा गया है कि इस दुनियां में जो भी इंसान आया है वो एक न एक दिन सबको रुलाकर अपना अमिट छाप छोड़कर एक स्थान से दूसरे स्थानों के वास्ते चला जायेगा । लेकिन सच्चा इंसान वही है जो अपनी यादों को यही छोड़कर चला जाता है । जिनकी याद उस जगह के सभी लोग अपने दिलोदिमाग में संजोए रखते है । जिनको भूलने पर भी उनके द्वारा किए हुए कार्य जन्मजन्मांतर लोग याद कर उसको संजोय रखते है । ठीक वहीं वाक्या गुरुवार को शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगा रहे ख्यातिप्राप्त अंजबीत सिंह महाविद्यालय परिसर में दोपहर , उपकारा बिक्रमगंज करियवां बाल के परिसर में संध्या काल के समय एवं शहर के आरा रोड में अवस्थित साई उत्सव हॉल में देर रात महाविद्यालय के कुशल प्रशासक , प्रभारी जेल सुपरिटेंडेंट , वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय धारुपुर के शासी निकाय समिति सदस्य सह पीजीआरो दिलीप कुमार के विदाई सह सम्मान समारोह में देखने को मिली ।

Advertisements
Advertisements

जिस कार्यक्रम में अनुमंडल के सभी विभागों के अधिकारीगण , जनप्रतिनिधिगण , शिक्षाविद , स्थानीय चिकित्सक समेत स्थानीय पत्रकारों की गरिमामयी उपस्थिति रही । कार्यक्रम की अध्यक्षता बिक्रमगंज एसडीएम उपेंद्र कुमार पाल व संचालन प्राइवेट स्कूल एशोसिएशन अध्यक्ष सह मॉडल चिल्ड्रेन स्कूल के निदेशक मोहम्मद अयूब खान ने की । कार्यक्रम के दौरान साई उत्सव हॉल अनुमंडलीय प्रशासन , जनप्रतिनिधियों ,शिक्षाविदों , चिकित्सकों एवं स्थानीय पत्रकारों से खचाखच भरा हुआ था । उस दौरान उपस्थित सभी लोगों की आंखों में खुशी और गम के आंसू रोकने के बावजूद भी थमने का नाम नही ले रहा था । कुछ समय के लिए कार्यक्रम स्थल पर ऊपस्थित सभी गणमान्य लोग अपने कार्यो के प्रति कर्तव्यनिष्ठ , कुशल प्रशासक , सबके दिलों पर राज करने वाले ईमानदार पदाधिकारी दिलीप कुमार के प्रति भावविभोर दिखे । विदाई सह सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए एसडीएम उपेंद्र कुमार पाल ने कहा कि पीजीआरो श्री कुमार एक ईमानदार व कुशल प्रशासक रहे है । साथ ही साथ श्री कुमार प्रतिभा के काफी घनी व्यक्ति है । श्री पाल ने कहा कि श्री कुमार बिक्रमगंज की सरजमीं पर एएसडीएम बनकर जनवरी 2020 में आये और अपने कुशल कार्यो को वखूबी से निर्वहन करते हुए सच्ची लगन और ईमानदारी के साथ इन्होंने अपने कार्यो को निभाया । जिसके बदौलत श्री कुमार को अंजबीत सिंह महाविद्यालय के कुशल प्रशासक , वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय धारुपुर के शासी निकाय समिति सदस्य के साथ-साथ अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी जैसे गरिमामयी पदों से सुशोभित किया गया । सबसे बड़ी बात हमसबों के लिए तो ये रहा कि रोहतास जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार के द्वारा सबसे बड़ा दायित्व श्री कुमार को जेल सुपरिटेंडेंट का दिया गया ।

See also  Pushpa 2 Trailer : पटना के गांधी मैदान में 'पुष्पा 2' का जोरदार ट्रेलर रिलीज, हजारों फैन्स का उमड़ा उत्साह

उन्होंने कहा कि श्री कुमार अपने सभी पदों को ससमय देखते हुए सभी कार्यो को बेहिचक वखूबी के साथ आसानी से निपटा लेते थे ,जो काबिलेतारीफ है । उन्होंने कहा कि श्री कुमार हमलोगों के बीच तीन वर्ष लगभग ढ़ाई माह हमलोगों के बीच अपनी सेवा दी है , जो काफी सराहनीय रहा । उन्होंने कहा कि श्री कुमार कहीं भी रहे , ईमानदारी के साथ अपने कार्यों के प्रति सजक रहकर कार्य करेंगे । मैं ईश्वर से यही कामना करता हूं कि ये अपने कार्यों में उत्तरोत्तर वृद्धि करें व आगे बढ़े । उन्होंने कहा कि श्री कुमार को समस्तीपुर जिले का सदर एसडीएम बनाया गया है । जो हमसबों के लिए ही नही बल्कि अनुमंडल के साथ -साथ रोहतास जनपद के लिए गौरव की बात है । हम ईश्वर से यही कामना करूंगा कि पुनः दुबारा श्री कुमार रोहतास जनपद में वरीय अधिकारी बनकर आये । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भूमि सुधार उपसमाहर्ता अविनाश कुमार ने कहा कि श्री कुमार जैसा अधिकारी होना , हमसबों के लिए गर्व की बात है । उन्होंने कहा कि इनके द्वारा किया गया हरेक कार्य काफी सराहनीय रहा , जो काफी काबिलेतारीफ है । एलआरडीसी ने कहा कि श्री कुमार अपने हरेक कार्यो को आसानी से निपटा लेते थे । इनके द्वारा अनुमंडल में किया गया कार्य सदैव हमलोगों को याद रहेगा । अपने उद्बोधन में कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित जनसैलाब को देखकर अपनी नम आंखों से भावविभोर होकर पीजीआरो दिलीप कुमार ने कहा कि बिक्रमगंज अनुमंडल के सभी विभागों के अधिकारियों , जनप्रतिनिधियों , शिक्षाविदों एवं पत्रकार बंधुओं ने जो प्यार व दुलार हमकों दिए है , मैं जन्मजन्मांतर याद रखूंगा । जो मैं जीवन भर आप सबों का ऋणी हूं और रहूंगा ।

See also  Pushpa 2 Trailer : पटना के गांधी मैदान में 'पुष्पा 2' का जोरदार ट्रेलर रिलीज, हजारों फैन्स का उमड़ा उत्साह

आप सबों का जो हमें प्यार व दुलार मिला वो कभी नही भुला सकता । उन्होंने कहा कि बिक्रमगंज में हमारे आये हुए तीन वर्ष लगभग ढ़ाई माह बीत गए पर मुझे पता भी नही चला कि इतना लंबा समय कैसे बीत गया । उन्होंने कहा कि हम सरकारी मुलाजिम है , आज यहां तो कल वहां । ये सब सरकारी कार्यो में निरंतर चलता रहेगा । उन्होंने कहा कि मैं जहां भी रहूंगा , आप सबकों मैं अपने सर आंखों पर बिठाए रखूंगा । तत्पश्चात कार्यक्रम स्थल पर आए हुए अनुमंडल के सभी विभागों के वरीय अधिकारियों , जनप्रतिनिधियों , शिक्षाविदों एवं स्थानीय पत्रकारों ने भी पीजीआरो के द्वारा किए गए कार्यो की सराहना की । उपस्थित सभी लोगों ने उनके कुशल व्यक्तित्व को काफी सराहा । उसके बाद अनुमंडल पदाधिकारी उपेंद्र कुमार पाल , भूमि सुधार उपसमाहर्ता अविनाश कुमार समेत अनुमंडल के सभी विभागों के तमाम वरीय अधिकारियों , जनप्रतिनिधियों , शिक्षाविदों एवं स्थानीय पत्रकार बंधुओं ने अपने अधिकारी पीजीआरो श्री कुमार को पुष्पमाला , गुलदस्ता , राधा-कृष्ण का मोमेंटों , अंगवस्त्र , बैग सहित अन्य वस्तु देकर सम्मानित किया । सम्मानित करने के दौरान सभी लोगों की आंखें नम पड़ चुकी थी । उसके उपरांत उपस्थित सभी लोग एक साथ मिलकर प्रीति भोज का भी आनंद उठाया । मौके पर स्थानीय प्रखंड के बीडीओ सह नगर परिषद बिक्रमगंज के प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी अमित प्रताप सिंह , बिक्रमगंज बीपीआरओ सोनाली चतुर्वेदी , संझौली बीपीआरओ श्वेता कुमारी , काराकाट बीपीआरओ रेणुका कुमारी , बिक्रमगंज सीडीपीओ कुमारी कमला सिन्हा , काराकाट सीडीपीओ कलावती कुमारी , संझौली बीडीओ सैयद सर्फराजुदीन अहमद , सूर्यपुरा सह करगहर सीओ अनिल प्रसाद सिंह , दिनारा बीडीओ प्रदीप कुमार , दिनारा प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप कुमार पटेल , काराकाट बीडीओ सिद्धार्थ कुमार , काराकाट सीओ अमरेश कुमार , नासरीगंज सीओ अमित कुमार , बिक्रमगंज प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राहुल कुमार , अनुमंडलीय अस्पताल बिक्रमगंज के स्वास्थ्य प्रबंधक अशोक कुमार , पूर्व चेयरमैन सह व्यापार मंडल अध्यक्ष सिद्धनाथ सिंह उर्फ जवाहर सिंह , वार्ड पार्षद ललन चौरसिया , राजद के कदावर नेता , राजद प्रदेश महासचिव सह इंदौर कॉलेज के प्रखर व्याख्याता डॉ श्री निवास सिंह , रीता मेमोरियल हॉस्पिटल सह एस.बी.डी पब्लिक स्कूल बिक्रमगंज के निदेशक डॉ अरुण कुमार , वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा सीनेट सदस्य सह भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री डॉ मनीष रंजन , अवध मेडिकेयर के निदेशक सह वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक डॉ रवि रंजन , नगर परिषद बिक्रमगंज के भावी सभापति प्रत्याशी घनश्याम सिंह , भावी सभापति प्रत्याशी रूबी कुमारी , भावी सभापति प्रत्याशी कंचन देवी , वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय धारुपुर के प्राचार्य डॉ सुरेंद्र कुमार सिंह , प्रोफेसर सुनील सिंह , डॉ नागेंद्र झा महिला महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अमरेंद्र कुमार मिश्रा ,उक्त महाविद्यालय के प्रोफेसर प्रेम कुमार पांडेय , मृत्युंजय पाठक , अंजबीत सिंह महाविद्यालय से अरुण कुमार सिंह , अक्षय लाल प्यारे , सामाजिक कार्यकर्ता भीम पांडेय , ग्राम पंचायत घुसियां कला के मुखिया प्रतिनिधि योगेंद्र सिंह , घुसियां खुर्द मुखिया , करमैनी खुर्द के सामाजिक कार्यकर्ता अमरजीत कुमार सिंह , डीएवी स्कूल आरा रोड तेंदुनी चौक के वरीय शिक्षक अरुण कुमार पाठक , बिक्रमगंज पीजीआरो कार्यालय के कर्मी आलोक कुमार , नीतीश कुमार , रौशन कुमार सहित हजारों-हजार की संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे ।

Thanks for your Feedback!

You may have missed