रोहतास के घरवासडीह में श्री लक्ष्मी नारायण यज्ञ में उमड़ी भक्तों की भीड़…

0
Advertisements
Advertisements

रोहतास :- बिहार के रोहतास जिला के घर वासडीह पीठ में आयोजित वार्षिक श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ मे भक्तों की भीड़ एवं जन सैलाब यज्ञ में देखते देखते उमड़ पड़ा।
बिहार के रोहतास जिले में घरवासडीह पीठ के पीठाधीश्वर श्रीश्री 1008 जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी नारायणाचार्य महाराज द्वारा आयोजित 1अप्रैल से 5 अप्रैल तक वार्षिक महायज्ञ में शिष्य और आम जनता की भीड़ उमड़ पड़ी। दिन रात भक्तों की भीड़ लगी रही । आने वाले भक्तों और जनता के लिए भोजन का भी भंडारा दिन-रात चलता रहा। प्रतिदिन लगभग 10 से 15000 के बीच लोग प्रसाद ग्रहण करते रहे। यज्ञ पूर्णाहुति एवं ब्रह्मभोजन के दिन लगभग 30 से 40 हजार लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। यज्ञ में कई प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। राम विवाह भी संपन्न कराए गए। जिसे देखने के लिए दूरदराज सहित आसपास के गांव के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी ।

Advertisements
Advertisements

जल यात्रा के दिन काफी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य लोग बुद्धिजीवी वर्ग एवं माननीय उपस्थित रहे। यज्ञ में यजमान के रूप में उमाशंकर दुबे निर्मल मिश्रा अरविंद कुमार मिश्रा शिव कुमार मिश्रा रामाशंकर तिवारी कमलाकांत सिंह सीताराम दुबे आदि काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे। जीवन के रहस्यों पर प्रकाश डालते हुए श्री श्री 1008 जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी नारायण आचार्य महाराज ने कहा कि ‘जहां धर्म है वहीं जय है। वही पीठ के उत्तराधिकारी श्री केशव आचार्य महाराज ने धर्मापदेशों के सारगर्भित विषयों पर चर्चा करते हुए प्रकाश डाला ।

Thanks for your Feedback!

You may have missed