एक्सएलआरआइ में जुटेंगे देश व दुनिया के दिग्गज, सप्लाइ चेन मैनेजमेंट पर होगा मंथन

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर: एक्सएलआरआइ के पीजीडीएम(जीएम) की अोर से क्लॉकस्पीड 3.0 का आयोजन किया जा रहा है. एक्सएलआरआइ की ओर से तीसरी बार ऑपरेशंस एंड सप्लाइ चेन कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है. 25 मार्च को आयोजित होने वाला ये कॉन्क्लेव फिजिकल और वर्चुअल मोड में होगा. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सीईओ, एपिक टेस्ला पावर,यूएसए, श्री सुभाष आर्य रहेंगे. क्रिएटिंग वैल्यू थ्रू अ सस्टेनेबल सप्लाइ चेन विषय पर आयोजित इस कॉन्क्लेव में देश के कई प्रतिष्ठित संस्थानों के प्रतिनिधि शामिल होंगे.

Advertisements
Advertisements

जो मौजूदा दौर में सप्लाइ चेन मैनेजमेंट के साथ ही अलग-अलग विषयों पर मंथन करेंगे. कार्यक्रम की शुरुआत एक्सएलआरआइ के प्रोफेसर डॉ आलोक राज करेंगे. इस दौरान सप्लाई चैन के विषय पर मिलिंद कानेतकर, प्रबंध निर्देशक/प्रिंसिपल, चैनालिटिक्स, अभय श्रीवास्तव, प्रेसिडेंट ऑपरेशंस, मैनकाइंड फार्मा लिमिटेड द्वारा चर्चा की जाएगी। सौमोव कुंडू, संचालन निर्देशक-पूर्व, डीएचएल सप्लाई चेन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड।  पुष्कर मुखर्जी, उपाध्यक्ष और आपूर्ति श्रृंखला के प्रमुख, इमामी एग्रोटेक लिमिटेड, जिसे पीजीडीएम (जीएम) की छात्रा संजना वार्ष्णेय द्वारा संचालित किया जाएगा। दूसरे पैनल का शीर्षक “आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन में ईएसजी का महत्व” है, जिस पर  रंजन सिन्हा, ग्लोबल सॉल्यूशन एंड इंप्लीमेंटेशन, एनविजन एंटरप्राइज सॉल्यूशंस,  अनीश अज़ीज़, हेड- लॉजिस्टिक्स- ऑप्टिकल नेटवर्क बिजनेस, एसटीएल – स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज द्वारा चर्चा की जाएगी।

लिमिटेड,  सेंथिल इंदिरन, प्रमुख और वरिष्ठ निदेशक – ईआरपी आपूर्ति श्रृंखला अभ्यास, ओरेकल ग्लोबल सर्विसेज सेंटर और मोहम्मद अदीब जनरल मैनेजमेंट एरिया, एक्सएलआरआई जमशेदपुर द्वारा संचालित। तीसरे पैनल का शीर्षक “ग्लोबल सप्लाई चेन थ्रू ट्रांसपेरेंसी” है, जिस पर  जयनंदन वासुदेवन, वरिष्ठ निदेशक आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन, डीकेएसएच, शुभंकर चटर्जी, कार्यकारी निर्देशक आपूर्ति श्रृंखला, कमिंस इंडिया लिमिटेड,  राजीव भट्टाचार्य, मुख्य परिचालन अधिकारी, द्वारा चर्चा की गई है। वी-एक्सप्रेस (वी-ट्रांस इंडिया लिमिटेड का एक विभाग),  विजय शेट्टी, वाइस प्रेसिडेंट डिस्ट्रीब्यूशन एंड लॉजिस्टिक्स, एल्केम लेबोरेटरीज और इसे शिवांक चौधरी द्वारा संचालित किया जाएगा।

Thanks for your Feedback!

You may have missed