नोनहर एवं चिल्हा में हुआ दुगोला चैता का महामुकाबला

0
Advertisements
Advertisements

बिक्रमगंज(रोहतास): प्रखंड क्षेत्र के नोनहर गांव में गुरुवार की रात दुगोला चैता महामुकाबला का आयोजन कुशवाहा युवा क्लब के तत्वावधान में किया गया । जिसका उद्घाटन काराकाट विधायक अरूण कुमार सिंह ने फीता काट कर किया । कार्यक्रम का संचालन प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद अयूब खान ने किया । चैता गायन मुकाबला बक्सर के बुढ़ा व्यास और उत्तर प्रदेश के बलिया के अजीत चंचल व्यास के टीम के बीच हुआ । आयोजक मंडल के सदस्यों ने कार्यक्रम के पूर्व सभी अतिथियों और कलाकारों को फुलों का माला और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया । विधायक ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आयोजक मंडल के सदस्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज पूरा देश बेरोजगारी, महंगाई से गुजर रहा है , पूरे देश पर खतरा है । इससे निपटने के लिए युवाओं को आगे आना होगा । जिस तरह से दुगोला चैता गायन कार्यक्रम में युवाओं ने एकता दिखाई है, उसी तरह की एकता देश के ऊपर बढ़ते इस खतरे से निपटने के लिए दिखानी होगी । उन्होंने ने नोनहर पंचायत को आदर्श पंचायत बनाने में मुख्य भूमिका निभाने वाले मुखिया प्रतिनिधि मिक्की राज मेहता को फुलों का माला और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया । साथ हीं आयोजक मंडल के सबसे सक्रिय सदस्य अमन कुशवाहा को भी फुलों का माला और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया । दोनों व्यासों ने एक से बढ़कर एक चैता गीत प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया । पूरी रात चले इस महामुकाबले में दोनों टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया गया । तो वही दूसरी ओर काराकाट नगर पंचायत गोराड़ी के चिल्हा गांव में भी बक्सर के व्यास ददन सिंह बनाम बलिया के व्यास गोपाल यादव टीम के बीच जोरदार दुगोला चैता का महामुकाबला हुआ । जिसका उद्घाटन बिक्रमगंज प्रखंड के शिवपुर पंचायत के पूर्व मुखिया अमित कुमार सिंह ने फीता काटकर किया । उसके उपरांत आयोजक मंडल ने मुख्य अतिथि श्री सिंह एवं अन्य गणमान्य लोगों को पुष्पमाला व अंगवस्त्र से सम्मानित किया । श्री सिंह ने कहा कि ऐसा कार्यक्रम हर गांवों और कस्बों में होना चाहिए । क्योंकि ऐसे आयोजन से ही आपसी भाईचारा और आपसी सौहार्द बढ़ता है । मौके पर नगर परिषद बिक्रमगंज के सभापति गुप्तेश्वर प्रसाद, डॉ नागेंद्र जा महिला कॉलेज के प्राचार्य डाॅ अमरेन्द्र मिश्र, अधिवक्ता परमानंद सिंह, प्रो रामचन्द्र नट्ट, प्रो सुरेंद्र सिंह, बबलु कुशवाहा, भोला यादव, रिंकू कुशवाहा, डॉ राहुल सिंह, डॉ जनार्दन सिंह, पूर्व जिला पार्षद मनोज सिंह, मिथिलेश मिश्र, बुढ़वल पैक्स अध्यक्ष रिपु सिंह , प्रखंड प्रमुख अभिभावक नारायण पासवान , काराकाट नगर पंचायत उपाध्यक्ष रविश रंजन सहित काफी संख्या में पंचायत प्रतिनिधि और ग्रामीण उपस्थित थे ।

Advertisements
Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed