विशाल भंडारे के साथ सम्पन्न हुआ नौ दिवसीय श्री विष्णु महायज्ञ
बिक्रमगंज(रोहतास): शहर के स्टेशन रोड अवस्थित श्री मौनी बाबा कुटिया के मठाधीश्वर श्री श्री 1008 श्री मौनी बाबा के परम शिष्य श्री श्री 1008 श्री गिरवर लाल जी महाराज के सानिध्य में आयोजित नौ दिवसीय श्री विष्णु महायज्ञ का समापन बुधवार को हवन- पूजन व विशाल भंडारा के साथ सम्पन्न हो गया । उक्त महायज्ञ में नौ दिनों तक विद्वानों के द्वारा रामायण व भागवत पुराण की कथा का आयोजन किया गया । जबकि यज्ञशाला में सभी 33 कोटि देवी-देवताओं का आह्वान कर यज्ञ दौरान स्थापित किया गया था । पूजा व हवन वेद मंत्रों के उच्चारण से पूरा क्षेत्र भक्तिमय वातावरण में सराबोर रहा । यज्ञाचार्य उग्रसेन उपाध्याय के नेतृत्व में वैदिक मंत्रोच्चारण तथा हवन यज्ञ कराया गया । जिसमें मुख्य यजमान शम्भू सिंह की पत्नी पूर्व वार्ड पार्षद कंचन देवी समेत हवन में शामिल अन्य भक्तों ने विश्व कल्याण की कामना के साथ पूजन -अर्चन कर हवन कुंड में आहुति डाला । जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए काफी संख्या में ग्रामीण व श्रद्धालु भी प्रसाद ग्रहण करने पहुंचे । यज्ञ के मुख्य यजमान श्रीमती देवी ने बताया कि भंडारे के बाद यज्ञ में आये यज्ञाचार्य का विदाई किया गया । मठाधीश्वर श्री श्री 1008 श्री गिरवर लाल जी महाराज ने बताया कि प्राचीन काल से ही यज्ञ की परंपरा चली आ रही है ।
उन्होंने कहा कि यज्ञ के वैज्ञानिक व आध्यात्मिक दोनों फायदे हैं । उन्होंने बताया कि यज्ञ के हवन से वातावरण शुद्ध होता है । वहीं मंत्रों के उच्चारण से माहौल भक्तिमय बना रहता है । धार्मिक आयोजनों से लोगों में धर्म-कर्म के प्रति रुचि बढ़ती है । आयोजन समिति से जुड़े लोगों ने बताया कि यज्ञ को सफल बनाने में स्थानीय शहरवासियों की भूमिका महत्वपूर्ण रही । उनके सहयोग से ही यज्ञ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ ।यज्ञाचार्य श्री उपाध्याय ने कहा कि लोगों को बुरे कर्मों को त्याग कर सत्य कर्मों को अपनाना चाहिए । उन्होंने कहा कि लोग अगर समय का सदुपयोग करें तो उनके जीवन में खुशहाली आ सकती है । विशेषकर युवाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि युवाओं को अपने माता-पिता की सेवा करना चाहिए । आजकल युवा वर्ग सभ्यता और संस्कृति को भूल कर पाश्चात्य सभ्यता की ओर आकर्षित हो रहे है । मौके पर डॉ नागेंद्र झा महिला महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अमरेंद्र कुमार मिश्रा , ध्रुव कुमार सिंह , गोपाल तिवारी , श्रीधर तिवारी , रघुवंश सिंह , ईश्वर प्रसाद राय ,रंजीत चौबे ,अरविंद सिंह , बांके बिहारी पांडेय , राजीव दुबे उर्फ प्रह्लाद दुबे , राधा सिंह सहित हजारों श्रद्धालु लोग मौजूद थे ।